मोतिया¨बद व नाखूना का होम्योपैथ से उपचार संभव
जागरण संवाददाता, फतेहपुर: आंखों की घटती रोशनी, मोतिया¨बद, नाखूना, आंख से पानी आना, का
जागरण संवाददाता, फतेहपुर: आंखों की घटती रोशनी, मोतिया¨बद, नाखूना, आंख से पानी आना, कालिमा आदि का उपचार होम्योपैथ से संभव है। गुरुवार को डा. हैनिमैन की स्मृति में एक नेत्र शिविर का आयोजन अनुराग होम्यो क्लीनिक में कर आंख रोगियों की राहत प्रदान की गयी। इस शिविर को साई होम्योहाल, जर्मन होम्यो लाइब्रेरी कानुपर ने सहयोग प्रदान किया। शिविर में डा. जमाल अहमद ने एक सैकड़ा रोगियों का परीक्षण कर उन्हें होम्योपैथ उपचार के जरिए राहत प्रदान की।
शिविर में पहुंचे रोगियों को आंख से जुड़े रोगों की जानकारी देने के साथ ही उन्हें आंखों की रोशनी को बचाने के उपाय व सर्तकता बताई गयी। इस मौके पर जर्मन होम्यो लाइब्रेरी ने आंख के कई तरह के ड्राप रोगियों को नि:शुल्क बांटे। डा. अनुराग ने कहा कि आगे भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर में मुख्य रूप से होम्योपैथ चिकित्सा अधिकारी डा. एके ¨सह, डा. श्याम बिहारी, डा. शरद श्रीवास्तव, डा. सुधाकर तिवारी, डा. देवेंद्र श्रीवास्तव, विद्या भूषण तिवारी आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।