Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hit and Run New Law : यूपी में नए कानून का चौतरफा विरोध, हर जगह चक्का जाम; यात्री रहे परेशान

    Updated: Mon, 01 Jan 2024 04:53 PM (IST)

    Hit and Run Law रोडवेज की सभी बसें दिनभर वर्कशाप में खड़ी रहीं जो चालक बस चलाने को राजी भी थे विरोध कर रहे चालकों ने उनकों रोक दिया। बस स्टाप में सरकार विरोधी नारे लगाकर चालकों ने नए कानून को वापस लेने की मांग किया। बांदा-कानपुर मार्ग फतेहपुर लखनऊ मार्ग में भी चालकों ने जाम लगाने का प्रयास किया।

    Hero Image
    Hit and Run Law : हाईवे किया जाम, रोडवेज का रहा चक्का जाम

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर : दुर्घटना के नए कानून के विरोध में सोमवार को चालक सड़क पर उतर आए। कानपुर-प्रयागराज हाईवे में दोपहर तीन बजे चालकों ने जाम लगाकर आने-जाने वाले वाहनों को रोक दिया। उपजिलाधिकारी व सीओ मौके पर पहुंच कर ट्रक चालकों को समझा रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, रोडवेज की सभी बसें दिनभर वर्कशाप में खड़ी रहीं, जो चालक बस चलाने को राजी भी थे विरोध कर रहे चालकों ने उनकों रोक दिया। बस स्टाप में सरकार विरोधी नारे लगाकर चालकों ने नए कानून को वापस लेने की मांग किया। बांदा-कानपुर मार्ग, फतेहपुर लखनऊ मार्ग में भी चालकों ने जाम लगाने का प्रयास किया।

    comedy show banner
    comedy show banner