Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: फतेहपुर के लोगों के लिए खुशखबरी, साउथ सिटी का प्लेटफार्म तैयार, फुट ओवरब्रिज बनाने की तैयारी जोरों पर

    By Yogendra kumar patelEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Mon, 11 Dec 2023 12:05 PM (IST)

    Fatehpur News अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आदर्श रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाने का काम अब जोरों पर चल रहा है। प्लेटफार्म एक पर पानी निकासी के लिए 350 मीटर लंबे व 23 सेंटीमीटर चौड़े नाले के निर्माण के साथ केबल तार बिछाने का काम शुरू करा दिया गया है। केबल को ढकने के लिए लोहे के जाल भी मंगवा लिए गए हैं।

    Hero Image
    फतेहपुर के लोगों के लिए खुशखबरी, साउथ सिटी का प्लेटफार्म तैयार, फुट ओवरब्रिज बनाने की तैयारी जोरों पर

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आदर्श रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाने का काम अब जोरों पर चल रहा है। प्लेटफार्म एक पर पानी निकासी के लिए 350 मीटर लंबे व 23 सेंटीमीटर चौड़े नाले के निर्माण के साथ केबल तार बिछाने का काम शुरू करा दिया गया है। केबल को ढकने के लिए लोहे के जाल भी मंगवा लिए गए हैं। उधर साउथ सिटी के प्लेटफार्म चार पर लोहे के इंगल से नए स्टेशन का ढांचा तैयार किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए आरपीएफ थाना निर्माण व फुट ओवरब्रिज निर्माण के लिए गड्ढा खोदाई कराई जा रही है। रेलवे स्टेशन पर अनारक्षित टिकट काउंटर व रिजर्वेशन कक्ष को आधुनिक बनाया जा रहा है। इटालियन टाइल्स व ग्रेनाइट पत्थर युक्त कांच की खिड़कियां लगाई जा रही हैं। जनरल टिकट काउंटर के साथ यहां रिजर्वेशन के भी तीन काउंटरों को शिफ्ट कराया गया है।

    आरपीएफ थाने के बगल में ओवरब्रिज पुल के पास नए आरपीएफ थाना व फुट ओवर ब्रिज के लिए मजदूर गड्ढा खोदाई में जुटे हुए हैं। प्रोजेक्ट मैनेजर विनय मिश्रा ने बताया कि फरवरी माह के शुरुआत में ही प्लेटफार्म नंबर एक को पूरी तरह से अत्याधुनिक बना दिया जायेगा। फिलहाल नाले का निर्माण व केबल बिछाने का काम चल रहा है। केबल के जाल भी मंगवा लिए गए हैं।

    साउथ सिटी में नए स्टेशन का ढांचा तैयार

    कामर्शियल इंस्पेक्टर महेंद्र गुप्ता ने बताया कि यात्रियों को प्लेटफार्म एक से प्लेटफार्म नंबर चार तक ले जाने वाले 12 मीटर चौड़े फुटओवर ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है । साउथ सिटी में प्लेटफार्म चार की लंबाई व चौड़ाई का काम पूरा होने के बाद प्रवेश द्वार, जनरल टिकट घर, आवासीय कालोनी आदि का काम कराया जा रहा है, ढांचा तैयार कर लिया गया है। अब शीघ्र ही पुराने आरपीएफ थाना, यूनियन बिल्डिंग व आरक्षण केंद्र की बिल्डिंग ढहाई जायेगी।

    आदर्श रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण कराने का काम जोरों पर चल रहा है। करीब 80 मजदूर काम पर लगे हुए हैं। इस समय सर्कुलेटिंग एरिया में ग्रीन बेल्ड का काम कराया जा रहा है । वहीं प्लेटफार्म नंबर एक पर फुटओवर ब्रिज निर्माण के साथ पानी निकासी के लिए नाले का निर्माण कराकर केबल बिछवाया जा रहा है। आरपीएफ थाना, यूनियन बिल्डिंग, पुराने आरक्षण केंद्र को हफ्ते भर बाद ढहाया जायेगा।- मो. वाहिद, गति शक्ति यूनिट, उ.म.रेलवे प्रयागराज।

    इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले मायावती का बड़ा दांव, लंदन में पढ़े भतीजे को सौंपी कमान; युवाओं को साधने की कोशिश