आर्ट क्राफ्ट पपेट्री प्रतियोगिता में गीता ने झटका राज्य स्तरीय पुरस्कार
आर्ट क्राफ्ट पपेट्री में गीता ने झटका राज्य स्तरीय पुरस्कार ...और पढ़ें

आर्ट क्राफ्ट पपेट्री प्रतियोगिता में गीता ने झटका राज्य स्तरीय पुरस्कार
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मैटेरियल) का उपयोग करके शिक्षा की गुणवत्ता को किस तरह से सुधारा जा सकता है विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में देवमई ब्लाक के प्राथमिक स्कूल मुरारपुर की प्रधानाध्यापिका गीता यादव ने पुरस्कार पाकर जिले का नाम रोशन किया है। टीएलएम में बिना खर्च के सहायक सामग्री को तैयार करना और उसे विधा के साथ पढ़ाने का जतन प्रदेश स्तरीय निर्णायक मंडल के द्वारा सराहा गया है। प्राथमिक स्तर पर गणित विषय से उनका चयन भी किया गया। संयुक्त निदेशक श्री अजय सिंह द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
एससीईआरटी (राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद लखनऊ) द्वारा आयोजित तृतीय राज्य स्तरीय आर्ट क्राफ्ट पपेट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 22 अगस्त को प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में जिले की नामचीन शिक्षिका शामिल हुई तो साथी शिक्षकों में खुशी की सीमा नहीं रही। पुरस्कृत हुई शिक्षिका ने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन राउंड में आयोजित की गई थी। प्रथम चक्र में यह प्रतियोगिता हर जिले की डायट में कराई गई थी ,वहां से चयनित सदस्यों का दूसरे राउंड में चयन आनलाइन चयनित प्रतिभागियों को एससीईआरटी बुलाया गया। निर्णायक मंडल के समक्ष प्रस्तुतीकरण हुआ, प्रस्तुतीकरण के उपरांत प्रतिभागियों द्वारा 2 मिनट के टीएलएम वीडियो दिखाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।