Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार से आई गंगा यात्रा, प्रेमियों ने बरसाए फूल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 10 Oct 2021 08:50 PM (IST)

    जागरण संवाददाता फतेहपुर पतित पावनी गंगा के स्वच्छ रखने और अविरल प्रवाह को लेकर गंगा ब

    Hero Image
    हरिद्वार से आई गंगा यात्रा, प्रेमियों ने बरसाए फूल

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर : पतित पावनी गंगा के स्वच्छ रखने और अविरल प्रवाह को लेकर गंगा बचाओ सेवा समिति की ओर से निकाली गई। हरिद्वार से चली यात्रा जिले पहुंची तो लोगों ने पुष्पवर्षा करके अगवानी की। रथ में गंगा जल से भरे कलश की पूजा अर्चना करके गंगा की धवल धारा को अक्षुण्य बनाए रखने का संकल्प लिया। तेज धूप के बावजूद लोग गंगा यात्रा की प्रतीक्षा करते हुए दिखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के नउवाबाग स्थित राधावाटिका में पूर्व न्यायमंत्री राधेश्याम गुप्त और भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, विधायक विकास गुप्ता ने गंगा यात्रा को शहर भ्रमण के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम आयोजक सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिपल, विनोद गुप्ता, अपर्णा सिंह गौतम, कविता रस्तोगी, राम प्रताप सिंह, धनंजय द्विवेदी, अरुण जायसवाल, राम स्वरूप गुप्ता आदि रहे। वहीं, शहर के बुलेट चौराहा, शादीपुर, गुरुद्वारा, हरिहरगंज, ज्वालागंज, पटेल नगर आदि जगहों में स्टाल लगाकर लोगों ने अगवानी की। यात्रा का स्वागत चौक में नगर अध्यक्ष संजय मोदनवाल, महामंत्री संजय श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, सेक्टर संयोजक मनोज विद्यार्थी, रेल बाजार स्थित गुरुद्वारे में प्रधान पपिदर सिंह की अगुवाई में नरिदर सिंह रिक्की, आदि ने पूजा अर्चना की। कायस्थ ट्रस्ट मंच के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव और महामंत्री डा. अनुराग श्रीवास्तव की अगुवाई में पत्थर कटा चौराहे में यात्रा में शामिल गंगा प्रहरियों को प्रतीक चिन्ह और माल्यार्पण करके स्वागत किया। समापन पर हुई आरती, डीएम ने किया प्रतिभाग

    हरिद्वार से लौटी यात्रा शहर में भ्रमण के बाद उत्तर वाहिनी गंगातट भिटौरा के ओमघाट पहुंची। तट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया। डीएम अपूर्वा दुबे, स्वामी विज्ञानानंद, पूर्व न्यायमंत्री सहित हरिद्वार से लौटे गंगा प्रहरियों के संग आरती की।

    comedy show banner
    comedy show banner