Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेत में एचटी लाइन टूटकर गिरने से किसान जिंदा जला

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 15 Apr 2022 04:00 AM (IST)

    एचटी लाइन के तार टूट कर गिरने से गेहूं के खेत में आग लग गई। आग बुझाने के दौरान किसान ...और पढ़ें

    Hero Image
    खेत में एचटी लाइन टूटकर गिरने से किसान जिंदा जला

    खेत में एचटी लाइन टूटकर गिरने से किसान जिंदा जला

    संवाद सूत्र, अमौली (फतेहपुर) : खेत में एचटी लाइन का तार टूट कर गिरने से जल रही गेहूं की फसल बचाने में किसान जिंदा जल गया। इससे भगदड़ मच गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सूचना देकर आपूर्ति बंद कराकर आग बुझाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चांदपुर थाने के खदरा गांव निवासी 53 वर्षीय राजाराम उमराव ने गांव के ही रामऔतार उमराव के खेत बंटाई पर ले रखे हैं। गुरुवार सुबह भाई नरेश कुमार अपने भतीजे आशीष व मनीष के साथ भोर पहर खेत में गेहूं काटने गया। पास में ही गांव के सूरजदीन उमराव का नलकूप है। सुबह करीब सात बजे नलकूप को गई हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर नलकूप मालिक के खेत में गिर गया। इससे गेहूं के खड़े खेत में आग लग गई। आग बुझाने में खेत में टूटे पड़े एचटी लाइन के तार की चपेट में आकर वह जिंदा जल गया। जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल मौके पर पहुंचे। जेई के न पहुंचने पर विधायक ने नाराजगी जताई। हालांकि, अधिशासी अभियंता राकेश कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की बात कही।

    निसंतान था दिवंगत किसान

    खदरा गांव के किसान राजाराम उमराव निसंतान था। पत्नी सुमन के साथ अलग रहता था। खेती भाइयों के साथ मिलकर करता था। हादसे की सूचना किसान के भाई नरेश कुमार ने पुलिस को दी है।

    जेई को कारण बताओ नोटिस

    हाईटेंशन लाइन के तार टूटने से किसान हादसे का शिकार हुआ है। उस लाइन में खींचे गए तार में कई स्थानों पर जोड़ लगा है। जहां पर तार टूटा वहां पहले भी तार टूट चुका है। बिजली विभाग से इसकी शिकायत भी हो चुकी है। अधिकारियों के निर्देश पर एसडीओ विद्यु़त आशीष सिंह ने जेई को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

    सप्ताह में जा चुकी हैं तीन जानें

    अमौली व चांदपुर पावर हाउस क्षेत्र में एक सप्ताह में काम के दौरान बिजली से तीन लोगों की जानें जा चुकी है।। एसडीओ आशीष कुमार सिंह ने कहा कि कहीं भी तार टूटे तो पहले किसान बिजली कटवाएं। इसके बाद ही तार के नजदीक जाएं। अवर अभियंता बंशीधर मोबाइल नंबर 9112521394, अवर अभियंता श्याम सुंदर का मोबाइल नंबर 9936202797 जारी किया है। तार टूटने की घटना पर इन व्यक्तिगत नंबर पर तुरंत सूचना दें।

    चौडगरा में करंट से राष्ट्रीय पक्षी की मौत

    कल्यानपुर थाने के शिवराजपुर रोड में गुरुवार को राष्ट्रीय पक्षी मोर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। बिंदकी रेंजर आरएस सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय पक्षी का पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार किया गया है।