Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Crime: ट्रैक्टर एजेंसी का ताला तोड़कर 5.30 लाख नगद उड़ा ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 04:41 PM (IST)

    फतेहपुर में बाईपास स्थित ट्रैक्टर एजेंसी में चोरी हुई जिसमें चोर 5.3 लाख रुपये नकदी ले गए। सीसीटीवी में कैद हुई घटना में दो नकाबपोश चोर ताला तोड़कर घुसे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और संदिग्धों की तलाश जारी है। एजेंसी मैनेजर ने तहरीर दी है। हाल ही में इलाके में कई चोरियां हुई हैं जिनका खुलासा होना बाकी है।

    Hero Image
    ट्रैक्टर एजेंसी में ताला तोड़कर 5.30 लाख नकद उड़ा ले गए चोर।

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर। नगर के बाईपास पर हाईवे किनारे स्थित ट्रैक्टर एजेंसी में दरवाजे का ताला तोड़कर पीछे से अंदर घुसे चोर 5 लाख 30 हजार रुपये नकदी उड़ा ले गए। चोर सीसी कैमरे में कैद हो गए हैं। सीओ ब्रजमोहन राय व कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह छानबीन कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर के बाईपास पर नवीन मंडी के सामने स्थित मां शारदा आटो मोबाइल्स में शनिवार तड़के तीन बजे दो नकाबपोश चोर, पीछे के दरवाजे पर लगा ताला व कुंडी तोड़कर अंदर घुस आए। सर्विस सेंटर तथा मैनेजर के कार्यालय में रखी आलमारी तोड़कर चोर पांच लाख तीस हजार रुपये नकदी लेकर निकल गए।

    ट्रैक्टर एजेंसी में चारों ओर सीसी कैमरे लगे हैं। बताते हैं कि चोर सीसी कैमरे में कैद हो गए हैं कैमरे की रिकार्डिंग सुरक्षित है चोरों ने डीवीआर (डिजीटल वीडियो रिकार्डर) निकालने का प्रयास किया लेकिन लोहे का दरवाजा न तोड़ पाने के कारण चोर, डीवीआर ले जाने में विफल रहे।

    एजेंसी के मैनेजर रंजीत सिंह ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सीसी कैमरे में कुछ संदिग्ध कैद हुए हैं जिन्हें जल्द ही जल्दी ही पकड़ा जाएगा। कुछ संदिग्धों के मोबाइल सीडीआर भी खंगाली जा रही है।

    बैंक बंद होने के बाद हुई बुकिंग

    एजेंसी मैनेजर ने बताया कि प्रतिदिन शाम चार बजे से पहले ही ट्रैक्टर बुकिंग व सर्विसिंग में मिलने वाली रकम बैंक में जमा करा दी जाती है। शुक्रवार शाम चार बजे के ट्रैक्टर बुकिंग की रकम मिली थी। जिसे बैंक में नहीं जमा किया जा सका। एजेंसी में रहने वाले लोगों को ही इस बात की जानकारी होती है कि रकम कितनी और कहां पर रखी गई है।

    इन चोरियों का नहीं हुआ राजफाश

    खागा-नौबस्ता मार्ग किनारे गुखुरुवापुर गांव में गुरुवार रात शराब की दुकान में चोरी हो गई। 20 हजार रुपये नकदी लेकर चोर निकल गए। दुकान में सीसी कैमरे लगे थे।

    डीवीआर निकाल ले जाने के कारण सुराग नहीं मिल सका। एक सप्ताह पहले ही जीटी रोड निवासी रामचंद्र सिंह के घर पर चोरी हो गई। जिसमें नकदी व जेवरात समेत लाखों रुपये का सामान लेकर चोर निकल गए।अब पड़ोस में संचालित ट्रैक्टर एजेंसी में चोरी की वारदात हो गई। हरदो गांव में हुई चोरी की कई वारदातों का पुलिस राजफास नहीं कर सकी है।

    comedy show banner