Fatehpur Tomb Dispute : ड्रोन कैमरे में कैद मजार तोड़ने वाले 150 उपद्रवी,आदेश मिलते ही धरपकड़
फतेहपुर के आबूनगर रेड्इया स्थित विवादित मकबरे में तोड़फोड़ के बाद पुलिस अज्ञात आरोपियों की पहचान में जुटी है। पुलिस वीडियोग्राफी और ड्रोन फुटेज की मदद से 150 अज्ञात लोगों और पथराव करने वालों को चिह्नित कर रही है। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। एएसपी ने बताया कि माहौल शांतिपूर्ण है और धरपकड़ के लिए टीमें काम कर रही हैं।
जागरण संवाददाता, फतेहपुर। आबूनगर रेड्इया स्थित विवादित मकबरे की मजारों में हुई तोड़फोड़ के बाद पुलिस भले ही नामजद भाजपाइयों को अभी तक न पकड़ पाई हो लेकिन पुलिस महकमा में चर्चा है कि गोपनीय ढंग से पुलिस वीडियोग्राफी व ड्रोन कैमरे में कैद 150 अज्ञात भीड़ व पथराव करने वाले चिह्नित किए जा रहे हैं ताकि कार्रवाई को हरी झंडी मिलते ही धरपकड़ में अब कोई दिक्कत सामने न आ सके।
वहीं सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं की जा रही है। तीन प्लाटून पीएसी संग कई थानों का पुलिस बल मुस्तैद है। जीटी रोड से लेकर गलियों में बैरीकेंडिंग पर भी पुलिस तैनात है।ड्रोन कैमरे से निगरानी भी रखी जा रही है।
शहर के आबूनगर रेडइया मोहल्ले में स्थित मकबरा में ठाकुरद्वारा होने का दावा कर बीते 11 अगस्त को मठ मंदिर संरक्षण संघर्ष समिति, विहिप, बजरंगदल व भाजपाइयों ने मजारों में तोड़फोड़ की थी। जिसमें आबूनगर चौकी पुलिस ने धर्मेंद्र सिंह जनसेवक, भाजपा नेता अभिषेक शुक्ला, पुष्पराज पटेल, देवनाथ धाकड़े, जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी, सभासद विनय तिवारी, रितिक पाल, भाजयुमो नेता प्रसून तिवारी, सपा से निष्कासित पप्पू सिंह चौहान व आशीष त्रिवेदी 150 अज्ञात समर्थकों पर सेवन सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।
तबसे अभी तक भले ही एसओजी, कोतवाली पुलिस, इंटेलीजेंस विंग व सर्विलांस टीमें भले ही नामजद भाजपाइयों को न गिरफ्तार कर सकी हों लेकिन 150 अज्ञात व पथराव करने वालों को गोपनीय ढंग से चिह्नित करने में जुटी हुई है। उधर भले ही ड्यूटीरत पुलिस अफसर कुछ न बता रहे हों लेकिन पुलिस कर्मियों को नाश्ते से लेकर भोजन करने तक इधर उधर दौड़ना पड़ रहा है।
एएसपी बोले, ड्रोन से निगरानी
एएसपी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि विवादित स्थल पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मुस्तैद है। ड्रोन कैमरे से भी निगरानी भी रखी जा रही है, राजस्व टीम भी लगी हुई है। माहौल पूरी तरह से शांतिपूर्ण है।धरपकड़ के लिए एसओजी, इंटेलीजेंस विंग, सर्विलांस व कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीमें लगी हुई हैं जो अज्ञातों को भी चिह्नित करने का काम कर रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।