Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fatehpur Temple Or Tomb Dispute: विश्व हिंदू परिषद ने निकाली धर्मध्वज यात्रा, मकबरा क्षेत्र बना छावनी

    फतेहपुर के मलवां कस्बे में विश्व हिंदू परिषद की धर्मध्वजा यात्रा बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाली जा रही है। मंदिर-मकबरा विवाद और मदनी मस्जिद को लेकर पिछले वर्ष उठी आपत्तियों के चलते प्रशासन ने मस्जिद वाले रास्ते को बैरीकेड्स से बंद कर दिया है। कस्बे को छावनी में बदल दिया गया है।

    By Govind Dubey Edited By: Anurag Shukla1Updated: Wed, 20 Aug 2025 03:30 PM (IST)
    Hero Image
    फतेहपुर में विश्व हिंदू परिषद ने निकाली धर्मध्वजा यात्रा। जागरण

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर। विश्व हिंदू परिषद की वर्षगांठ पर प्रतिवर्ष पांच गांवों में धर्मध्वजा यात्रा निकलती है। यह यात्रा दोपहर बाद मलवां कस्बे में एक दूसरे से मिलती है और कस्बे में भ्रमण के बाद सभा का रूप लेती है। बुधवार को यात्रा निकल रही है, लेकिन शहर में मंदिर-मकबरा विवाद के चलते प्रशासन ने यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लगाई है। सुरक्षा का मूल कारण कस्बे की मदनी मस्जिद है, जिसको अवैध बताकर पिछले वर्ष गिराने की मांग धर्मध्वजा यात्रा में हुई थी अब यह प्रकरण न्यायालय में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी अनूप सिंह 11 बजे मलवां कस्बे पहुंच गए हैं, उनके साथ औंग, कल्याणपुर, बिंदकी, हुसेनगंज, किशुनपुर, मलवां व कोतवाली का पुलिस बल और दो कंपनी पीएसी है। मस्जिद वाले रास्ते को बैरीकेड्स कर बंद कर दिया गया है। कुंवरपुर, चक्की, देवमई, कोटिया और मलवां की यात्राएं दोपहर तीन बजे तक आपस में मिलेंगी और शाम चार बजे तक सभा होगी।

    प्रशासन हर पल निगरानी में जुटा है। मलवां कस्बे को पूरी तरह छावनी बना दिया गया है। यात्रा की अगुवाई कर रहे विहिप के प्रांत संयोजक अजीत राज ने बताया कि प्रशासन से वार्ता हो चुकी है नए रूट तय है उन्हीं रूटों से यात्रा निकलेगी पुराने रूट पर यात्रा नहीं ले जाई जाएगी।