विदाई से पहले बेटी ने दुनिया को कह दिया अलविदा, नाबालिग की मर्जी के बिना तय कर दी थी शादी
बिना मर्जी शादी तय किए जाने से आहत किशोरी ने दुपट्टे के फंदे से कमरे की धन्नी में लटककर जान दे दी। पिता ने पुत्री की शादी तय कर दी थी। लेकिन किशोरी शादी नहीं करना चाहती थी। परिवार वालों के शादी करने के समझाने के बाद उसने आत्महत्या का कदम उठा लिया।

संवाद सूत्र, जागरण, जाफरगंज (फतेहपुर)। स्वजन ने नाबालिग पुत्री की शादी का रिश्ता उसकी बिना मर्जी के तय कर दिया। किशोरी ने शादी करने से इन्कार कर दिया लेकिन स्वजन उसे समझाते रहे। जिससे आहत होकर किशोरी ने सोमवार शाम दुपट्टे के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। स्वजन खेत से लौटकर घर आए तो पुत्री को फंदा से लटकता देख बेहाल रहे।
जाफरगंज थाने के मंसूरपुर गांव निवासी मूलचंद्र सूरत में प्राइवेट नौकरी करते हैं। मूलचंद्र कुछ दिन पूर्व गांव आने के बाद 17 वर्षीय पुत्री की शादी का रिश्ता तय कर दिया। इसके बाद पुत्री को बताया तो किशोरी ने वहां शादी करने से मना कर दिया। इस पर पिता व मां ने उसे काफी समझाया लेकिन किशोरी नहीं मानी। सोमवार को किशोरी की मां नीलम व पिता दोनों खेत चारा लेने चले गए।
छोटे भाई बहन घर के बाहर खेलने गए। इस दौरान मौका पाकर किशोरी ने कमरे के अंदर धन्नी में दुपट्टा बांध कर फंदे से लटक गई। किशोरी के माता पिता जब खेत से घर आए तो उसे फंदे से लटकता देख बेहाल रहे। स्वजन ने किशोरी को फंदे से नीचे उतारा गया। हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। खुदकुशी से दिवंगत की मां,पिता, छोटे भाई महेश, शिवानी, किरन व राजन का रो-रोकर बेहाल रहे।
एसओ बोले, किशोरी ने दी जान
थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव ने बताया कि स्वजन से पूछताछ में स्पष्ट हुआ है कि स्वजन ने जहां पर किशोरी की शादी का रिश्ता तय किया था वहां वह शादी करने को तैयार नहीं थी। इसी वजह से प्रथम दृष्टया किशोरी ने जान दे दी। फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।
इधर, युवती के स्वजन द्वारा अपमानित करने पर प्रेमी ने दे दी जान
चांदपुर थाने के एक गांव में युवक का पड़ोस की रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों पक्ष शादी के लिए भी राजी हो गए थे। इस दौरान 20 अक्टूबर 2023 को वरीक्षा की रश्म भी पूरी कर ली गई थी। इसके बाद युवती के पिता ने शादी दूसरी जगह तय कर दी। इस पर युवती के प्रेमी को पता चला तो वह उसके घर पहुंच गया। इस पर युवती के स्वजन ने युवक को अपमानित कर घर से भगा दिया। इससे क्षुब्ध होकर युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। स्वजन इसे इलाज के लिए हमीरपुर ले गए। जहां चिकित्सक ने कानपुर रेफर कर दिया था। एलएलआर कानपुर में 23 मार्च को 2025 को मौत हो गई थी। युवक की मां ने पुलिस को तहरीर दी। कार्रवाई न होने पर न्यायालय में गुहार लगाई। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर तीनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।