फतेहपुर : रेलवे स्टेशन में रैंप और लिफ्ट का तेजी से होगा काम, अब मजदूरों की संख्या हुई 100
फ़तेहपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफ़ॉर्म एक से चार को जोड़ने वाले निर्माणाधीन रैंप और लिफ़्ट वाले फ़ुटओवर ब्रिजों का काम तेज़ी से चल रहा है। 15 सितंबर को उद्घाटन से पहले पुलों को तैयार करने के लिए 100 मज़दूर लगाए गए हैं। सौंदर्यीकरण का काम भी चल रहा है लेकिन बजट के अभाव में साउथ सिटी का काम रुका हुआ है।

जागरण संवाददाता, फतेहपुर । रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म एक से चार को जोड़ने वाले निर्माणाधीन रैंप व लिफ्ट वाले फुटओवर ब्रिजों का काम अतिशीघ्र पूरा करने के लिए 100 मजदूर लगाए गए हैं ताकि 15 सितंबर को उदघाटन से पहले ब्रिज बनकर तैयार हो जाएं।
छह मीटर के तीन रैंप वाले फुटओवर ब्रिज में दो रैंप तैयार हो गए हैं और तीसरे रैंप का काम चल रहा है। वहीं बारह मीटर लिफ्ट वाले सीढ़ी लग गई हैं और शेड लग रहे हैं। इसके बाद इंजीनियरिंग विभाग अत्याधुनिक लिफ्ट लगवाएगी। इलेक्ट्रिशियन व इंजीनियर विभाग अन्य छुटपुट काम पूरा कराने में जुटे हुए हैं।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 37.2 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन को सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। जिसमें सर्कुलेटिंग एरिया का काम परा हो गया है। प्लेटफार्म नंबर साउथ सिटी का काम भी लगभग पूरा हो गया है लेकिन कुछ कसर रह गई है जिसके लिए गति शक्ति यूनिट प्रयागराज ने डीआरएम कार्यालय पत्राचार कर पांच करोड़ रुपये का बजट मांगा है।
स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से चार को जोड़ने वाले दो फुटओवर बिजों का निर्माण चल रहा है। बीते दिनों डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने रेलवे स्टेशन का जायजा लेकर निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लेकर अधीनस्थ अफसरों को दोनों फुटओवर ब्रिजों के साउथ सिटी का शेष काम जल्द काम पूरा करने की हिदायत दी थी। जिस पर गति शक्ति यूनिट ने मजदूरों की संख्या बढ़ाकर 100 कर दी है। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक महेंद्र गुप्ता ने बताया कि 15 सितंबर को उद्घाटन होना है। इसलिए ब्रिजों समेत अन्य कामों पर तेजी से काम चल रहा है। साउथ सिटी में फिनिशिंग का काम कराया जा रहा है।
इंजीनियर बोले,शेड बाद लगेगी लिफ्ट
-फुटओवर ब्रिज के सेक्शन इंजीनियर आरपी यादव ने बताया कि लिफ्ट व रैंप, दोनों फुटओवर ब्रिजों का काम हर हालत में पंद्रह सितंबर से पहले पूरा करने का लक्ष्य है। इसके लिए मजदूरों की संख्या बढ़ाकर एक सैकड़ा से अधिक कर दी गई है। इस समय सीढ़ी बन गई है, शेड लगवाए जा रहे हैं। इसके बाद इंजीनियरिंग विभाग अत्याधुनिक लिफ्ट लगाने का काम करेगा।फिलहाल काम पूरा करने पर ध्यान दिया जा रहा है।
पांच करोड़ के अभाव में काम रुका
प्लेटफार्म नंबर चार साउथ सिटी में प्रवेश द्वार, गेट, सड़क आदि छुटपुट कामों के लिए गति शक्ति यूनिट ने पांच करोड़ रुपये का बजट अवमुक्त कराने के लिए डीआरएम कार्यालय प्रयागराज पत्राचार किया था। अभी तक बजट अवमुक्त न हो पाने की वजह से का ठप है। इस बीच फिनिशिंग का काम चल रहा है। गति शक्ति यूनिट के प्रभारी मो. वाहिद का कहना था कि बजट अवमुक्त होते ही काम शुरू करा दिया जायेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।