Updated: Sun, 07 Sep 2025 09:23 PM (IST)
फतेहपुर के खागा-नौबस्ता मार्ग पर एक युवक से बाइक मोबाइल और पर्स लूटने की घटना हुई। हथगाम के अतुल सिंह ने बताया कि पीईटी परीक्षा देकर लौटते समय तीन बदमाशों ने उसे पीटा और लूटपाट की। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जाँच कर रही है सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पड़ताल जारी है।
संवाद सहयोगी, फतेहपुर। खागा-नौबस्ता मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक को मारपीट कर बदमाश उसकी बाइक, मोबाइल व पर्स छीन ले गए। हथगाम थाने के चक वाहिदपुर गांव निवासी पीड़ित युवक ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस, घटना को संदिग्ध मान रही है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हथगाम थाने के चक वाहिदपुर गांव निवासी अतुल सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह वह पीईटी परीक्षा देने के लिए बाइक से निकला था। खागा में एक परिचित के यहां बाइक खड़ी करके वह प्रयागराज चला गया। रात में वापस आया और बाइक लेकर घर के लिए निकला।
तभी नौबस्ता रोड पर नहर पुलिया के पास पीछे से आए पल्सर बाइक सवार तीन युवकों ने उसे ठोकर मार कर गिरा दिया। सड़क पर गिरते ही उसके साथ मारपीट कर बाइक, मोबाइल व पर्स छीन लिया। बताया कि पल्सर बाइक सवार उसे अपने साथ पश्चिमी बाईपास तक ले गए।
हाईवे के सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली
वहीं पर उसे एक खेत में फेंक दिया और निकल गए। रविवार सुबह होश आने पर पहले वह घर गया। बाद में बाइक व मोबाइल की तलाश में कोतवाली आया। पर्स में 500 रुपये नकद रखे थे। एसआइ बिंधेश गिरि ने भुक्तभोगी व पुलिस टीम के साथ नौबस्ता रोड तथा हाईवे पर लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली।
कस्बा इंचार्ज सत्यप्रकाश पाठक ने युवक के मोबाइल फोन की लोकेशन जांची तो उसकी लोकेशन पांच दिन से प्रयागराज मिली। कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण संदिग्ध लग रहा है। जांचोपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।