Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट के जरिए लुटेरों ने 73 हजार बैंक खाते से निकाले, लुटेरों ने बुलाने के बाद मोबाइल छीनकर पासवर्ड जाना

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 05:10 PM (IST)

    फतेहपुर में इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लुटेरों ने एक युवक को सुनसान जगह पर बुलाया और तमंचा दिखाकर उसका मोबाइल छीन लिया। उन्होंने पासवर्ड जानकर उसके बैंक खातों से 73800 रुपये निकाल लिए। विरोध करने पर लुटेरों ने उसे पीटा और फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

    Hero Image
    इंटरनेट के जरिए लुटेरों ने 73 हजार बैंक खाते से निकाले

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर। इंटरनेट मीडिया के जरिए लुटेरों ने एक युवक को आबादी से दूर बुलाया और कनपटी में तअमंचा सटाकर मोबाइल छीना। फिर पासवर्ड जानकर दो अलग-अलग बैंक खातों से 73 हजार 800 रुपये निकाल लिए। पीड़ित के विरोध करने पर लुटेरे उसे पीटकर निकल गए। तहरीर मिलने पर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खखरेडू थाने के सोथरापुर गांव निवासी राघवेन्द्र राज सिंह ने बताया कि वर्तमान समय पर वह खागा रामनगर मुहल्ले में रहते हैं। गांव भी अक्सर आना-जाना रहता है। सात जुलाई को इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर अमन नाम के व्यक्ति ने मिलने के लिए अनुरोध किया।

    बुधवार को पुन: उक्त अपरिचित अमन ने कनपुरवा नहर पटरी पर मिलने की बात लिखते हुए अनुरोध किया। राघवेंद्र राज सिंह ने बताया कि वह बुधवार रात बाइक से घर जा रहे थे। तभी कनपुरवा नहर के पास अमन मिला और तमंचा सटाकर बाइक की चाभी निकाल ली।

    वह कुछ समझ पाता, इससे पहले ही अमन ने पहले से छिपे तीन साथियों को आवाज देकर वहां बुला लिया। उसका मोबाइल फोन छीन कर लुटेरों ने पासवर्ड जानने के बाद दो अलग-अलग बैंक खाताें से 73800 रुपये निकाल लिए।

    मोबाइल फोन व बाइक लेकर लुटेरे भाग गए। प्रभारी निरीक्षक बच्चेलाल प्रसाद ने बताया कि घटना की जांच के साथ ही लुटेरों को पकड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है।

    comedy show banner