Fatehpur News : इंस्टाग्राम में युवती की फेक ID बनाकर दोस्त के साथ फोटो की वायरल, रिश्तेदार को भी भेजा मैसेज
फतेहपुर में एक युवती ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर उसकी फर्जी आईडी बनाकर उसके दोस्त के साथ उसकी तस्वीरें साझा की हैं। पीड़िता का आरोप है कि उसे बदनाम करने की नीयत से ऐसा किया जा रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, फतेहपुर । मोबाइल इंस्टाग्राम में एक युवती की फेक आईडी बनाकर उसके दोस्त के साथ फोटो इंटरनेट में प्रचलित की जा रही हैं। यहां तक कि रिश्तेदार व जानने वालों को भी मैसेज व फोटो भेजी गई। जिससे आहत पीड़िता ने साइबर क्राइम थाने में सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
औंग थाने के एक गांव में रहने वाली 26 वर्षीय युवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में स्पष्ट किया है कि उसके नाम व फोटो से अज्ञात व्यक्ति ने इंस्टाग्राम में फेक आइडी बना ली। जिसमें उसकी तस्वीरें प्रचलित की जा रही हैं।
बदनाम करने के लिए फोटो शेयर कीं
बदनाम करने की नियत से उसके दोस्त के साथ उसकी कई फोटो इंटरनेट में प्रचलित की गई। फेक आइडी से रिश्तेदार व जानने वालों को मैसेज भेजे जा रहे हैं जिससे वह व उसका पूरा परिवार परेशान है। पीड़िता ने फेंक लिंक का पता लगाने के साथ कार्रवाई की मांग की।
साइबर क्राइम इंस्पेक्टर श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि युवती की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपित का मोबाइल नंबर ट्रेस कर उसका सुराग लगाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।