फतेहपुर में चोरों ने दो घरों और एक दुकान में लाखों की चोरी की। राधानगर में एक परिवार दिल्ली गया था तभी उनके घर से नकदी और जेवर चोरी हो गए। एक अन्य घटना में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर भीम उर्फ़ अजय को गिरफ्तार किया जिसने अपने ही घर में चोरी की थी।
जागरण संवाददाता, फतेहपुर । चोरों ने दो मकानों समेत तीन जगहों से नकदी और करीब 30 लाख लाख रुपये का सामान पार कर दिया। तीनों मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। चोरी की एक घटना में हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया। जिसने अपने घर में ही चोरी की। राधानगर थाने के भिखारीपुर गांव में रहने वाले अमरचंद्र मिश्र ने बताया कि मलवां थाने के सौंरा स्थित एक फैक्ट्री कर्मी हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उनका पुत्र अमन मिश्रा दिल्ली की एक कंपनी में इंजीनियर है। 23 अगस्त को वह अपने पुत्र व बहू से मिलने दिल्ली गए थे। वहां से 27 अगस्त को वापस घर लौट रहे थे। तभी पड़ोसियों ने सूचना दी कि आपके घर का ताला टूट गया है। घर आकर देखा तो अलमारी के लाकर में रखी 1.75 रुपये नकद, उसकी पत्नी मीता व पुत्री नैनसी के 1.75 लाख रुपये के जेवर और नकदी चोरी हो गई थी।
बेटी की 30 नवंबर को शादी तय है तो उसने सोने का हार, कंगन, बेंदी, झुमका आदि बनवाकर रखा था। पत्नी के पुराने जेवर थे। सब चोरी हो गया। अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी। इंस्पेक्टर दिनेश मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कैमरे खंगाले जा रहे हैं। उधर, जयरामनगर मुहल्ला निवासी जयप्रकाश ने मलाका गांव के रहने वाले मोनू पटेल के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उक्त् युवक उसकी दुकान में घुसकर नकदी व काफी सामान चोरी कर ले गया।
26 अगस्त को लाखों की चोरी
सदर कोतवाली के उधन्नापुर गांव में रहने वाले सुरेश की पत्नी मालती के घर से 26 अगस्त को लाखों की चोरी हो गई। चोर खेत बिक्री के तीन लाख रुपये, तीन बहुओं के सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गए। महिला ने अपने पुत्र भीम उर्फ अजय व इसके दो साथियों पर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। गृहस्वामिनी मालती ने बताया कि ससुर ने खेत बेचकर तीन लाख नकद रखे थे, सब चोरी हो गया।
कोतवाली इंस्पेक्टर तारकेश्वर राय ने बताया कि उधन्नापुर में अपने ही घर से चोरी कर भागे भीम उर्फ अजय को खागा पुलिस ने नया बस स्टाप से पुलिस ने पकड़ा है। जिसके पास से दो लाख 71 हजार 25 रुपये नकद व साढ़े तीन लाख कीमत के जेवर बरामद कर लिए गए हैं। यह हिस्ट्रीशीटर है। चोरी, धोखाधड़ी जैसे सात मुकदमे असोथर, सदर कोतवाली, थरियांव व खागा में दर्ज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।