Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान के घर में घुसकर अलमारी तोड़ी, फिर ढाई लाख नकदी और साढ़े चार का सोना ले गए चोर

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 05:25 PM (IST)

    हुसैनगंज के गढ़ीवा मजरे चितीसापुर गांव में रामप्रताप यादव के घर जन्मदिन की पार्टी के बाद चोरों ने धावा बोला। अलमारी तोड़कर ढाई लाख नकद और साढ़े चार लाख के जेवर चुरा लिए। ललौली में भी एक घर में चोरी हुई। ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों की चहलकदमी से दहशत है जिससे लोगों का रात में निकलना मुश्किल हो गया है। पुलिस जांच कर रही है।

    Hero Image
    किसान के घर में घुसकर सात लाख के जेवर-नकदी उड़ा ले गए चोर। जागरण

    संवाद सूत्र, हुसेनगंज । गढ़ीवा मजरे चितीसापुर गांव में किसान के दरवाजे की कुंडी खोलकर चोर घर के भीतर घुस गए।कमरे में रखी अलमारी को तोड़कर ढाई लाख रुपये नकद व करीब साढ़े चार लाख कीमत के जेवर उड़ा ले गए। पूरा परिवार पौत्र के जन्मदिन की पार्टी करने के बाद गहरी नींद में सो गए। जिससे चोरों के आने व जाने की किसी को भनक तक नहीं लग सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर छानबीन में जुटी हुई है।गढ़ीवा मजरे चितीसापुर गांव में रहने वाले रामप्रताप यादव के घर पर गुरुवार रात पौत्र पंकज यादव के जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। पूरा परिवार रात साढ़े 12 बजे तक खाने-पीने कार्यक्रम में व्यस्त था। इसके बाद रात एक बजे तक पूरा परिवार घरों में सो गए।शुक्रवार सुबह जब महिलाओं की नींद खुली तो देखा कि कमरे का दरवाजा खुला था और भीतर अलमारी खुली होने के साथ सामान बिखरा पड़ा था।

    ढीली होने की वजह से खुल जाती है कुंडी

    गृहस्वामी ने बताया कि दरवाजे की कुंडी ढीली होने की वजह से खुल जाती है।उनकी विवाहित बेटी अनीता देवी के ढाई लाख रुपये नकद व साढ़े चार लाख के जेवर चोरी हो गए। नकदी रुपये छोटी बहन आरती के थे जिसे देने के लिए रखे थे।

    जेवर में एक सोने का हार, दो सोने की जंजीर, दो अंगूठी, चांदी की हाफ पेटी, एक जोड़ी पायल था। घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है। इंस्पेक्टर अरुण कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि मौके का जायजा लेकर स्पष्ट हुआ कि अलमारी का लाक नहीं टूटा है क्योंकि चाबी लगाने से अलमारी का लाक काम कर रहा है। घर में इतने लोग थे और चोरी हो गई, छानबीन की जा रही है।राजफाश के लिए सर्विलांस टीम की मदद से कुछ संदिग्धों के मोबाइल नंबर की सीडीआर खंगाली जा रही है।

    बक्सा तोड़कर चोर जेवर ले गए

    ललौली थाने के पोतनाही डोली मजरे सेमरई गांव में रहने वाले रामदयाल के घर की छत से चढ़े चोर सीढ़ी के रास्ते भीतर घुस गए। कमरे में घुसकर रखे बक्से को तोड़कर सोने का दस ग्राम का सिक्का, चांदी की जंजीर-अंगूठी, पीतल के बर्तन व तीन हजार रुपये नकद चोरी कर ले गये। पीड़ित ने दतौली पुलिस चौकी में तहरीर दी। जिस पर पुलिस छानबीन कर रही है।

    चहलकदमी से फैल रही दहशत

    जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों की चहलकदमी की अफवाह से दहशत का आलम है। ग्रामीणों का कहना है कि मध्यरात्रि बाद चोरों के विचरण से रात को निकलना दूभर है। बीते दिनों आसमान में ड्रोन उड़ने की दहशत में ग्रामीण रतजगा कर रहे थे लेकिन पुलिस ने इसे अफवाह बताया था। इसके बाद से ड्रोन जैसी अफवाह बंद हो गई है।