Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fatehpur News : छात्रा ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, आक्रोशित भीड़ ने जमकर किया हंगामा

    Updated: Sat, 28 Sep 2024 10:13 PM (IST)

    शनिवार शाम सात बजे करीब छात्रा का शव आया तो स्कूल प्रबंधन के प्रति आक्रोश फूट पड़ा। एंबुलेंस के आगे चल रही भारी भीड को रोकने के लिए पुलिस ने लाठियां पटकी तो भगदड़ में कई चोटहिल हो गए। सैकड़ों लोगों ने हाथों पर मोमबत्ती लेकर कैंडिल मार्च निकाला। डीएम रवींद्र सिंह एसपी धवल जायसवाल समेत कई थानों की पुलिस गांव साहबपुर में पहुंच गई है।

    Hero Image
    पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    संवाद सहयोगी, जागरण. खागा : नगर के सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज की दूसरी मंजिल से कूदने में घायल हुई इंटर कक्षा की छात्रा 17 वर्षीय प्रिया मौर्या की शुक्रवार रात 11 बजे करीब इलाज के दौरान कानुपर स्थित अस्पताल में मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार शाम सात बजे करीब छात्रा का शव आया तो स्कूल प्रबंधन के प्रति आक्रोश फूट पड़ा। एंबुलेंस के आगे चल रही भारी भीड को रोकने के लिए पुलिस ने लाठियां पटकी तो भगदड़ में कई चोटहिल हो गए। सैकड़ों लोगों ने हाथों पर मोमबत्ती लेकर कैंडिल मार्च निकाला। डीएम रवींद्र सिंह, एसपी धवल जायसवाल समेत कई थानों की पुलिस गांव साहबपुर में पहुंच गई है। हर तरफ से छात्रा को न्याय दिलाने की मांग बुलंद की जाती रही।