Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP Bulldozer: इस जिले में अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर, लोनिवि जल्द लेगा एक्शन; जद में आएंगी ये चीजें

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 03:34 PM (IST)

    फतेहपुर के चौडगरा में बार-बार टूट रही सड़क को बचाने के लिए लोनिवि अतिक्रमण हटाएगा। रेलवे ओवरब्रिज से चौराहे तक की सड़क जर्जर है क्योंकि जल निकासी बाधित है। नाले के किनारों पर मिट्टी जमा होने और भवन स्वामियों द्वारा अतिक्रमण करने से पानी सड़क पर भर जाता है। लोनिवि मिट्टी हटाकर जल निकासी सुधारेगा। क्षतिग्रस्त नालों की मरम्मत भी की जाएगी और इसके लिए प्रशासन की मदद ली जाएगी।

    Hero Image
    सड़क को टूटने से बचाने के लिए अतिक्रमण हटाएगा लोनिवि।

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर। चौडगरा कस्बे में बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही सड़क को बचाने के लिए अब लोनिवि (लोक निर्माण विभाग) जल निकासी में अवरोध बने अतिक्रमण को साफ करेगा। चौडगरा रेलवे ओवर ब्रिज से चौराहे तक करीब सात सौ मीटर सड़क पूरी तरह से ध्वस्त

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हो चुकी है। वर्ष में कम से कम चार बार लोनिवि इस सड़क की मरम्मत का काम करता है। इसके बाद भी यह सड़क चलने लायक नहीं रहती है।

    चौराहे से रेलवे ओवर ब्रिज तक जल निकासी के लिए नाले का निर्माण कराया गया है। नाले के अलग-बगल ऊंचाई से मिट्टी जमा हो गई है। इस कारण वर्षा का पानी नाले में जाने के बजाया सीधे सड़क पर भर जाता है। इससे सड़क भारी वाहनों के निकलने पर टूट जाती है।

    सड़क के दोनों ओर व्यापारिक व आवासीय भवन बने हैं। इन भवन स्वामियों ने लोनिवि की नाले और भवन के मध्य की भूमि पर मिट्टी डालकर ऊंचा कर दिया है। इससे जल निकासी प्रभावित हुई है।

    हटाई जाएगी मिट्टी सड़क के बराबर होगा नाले व मकान के मध्य का स्थान

    लोनिवि नाले व भवन के मध्य में जो स्थान ऊंचा है उसकी मिट्टी को हटाकर उसे नाले व सड़क के बराबर लाएगा। इसके लिए मिट्टी को काटकर हटाया जाएगा। ताकि घरों से आने वाला पानी सीधे सड़क में न पहुंचे। इसके अलावा सड़क व नाले के मध्य फुटपाथ में भी मिट्टी व व डस्ट ऊंचाई मेंं जमा हो चुकी है। इससे भी हटाकर नाले की ओर सड़क से ढाल दिया जाएगा।

    दोनों ओर का नाला टूटा

    व्यापारिक प्रतिष्ठान व रिहायशी भवनों के सामने नाले को तोड़ दिया गया है। इस कारण जगह-जगह पूरा नाला क्षतिग्रस्त हो गया है। नालों को मिट्टी से भर कर रास्ता बना दिया गया है। नाले की पटिया भी गायब हो चुकी हैं। नाला टूटा होने के कारण वर्षा का पूरा पानी सड़क पर ही भर जाता है। कई स्थानों पर नाले में बड़ी-बड़ी घास उग आई है।

    चौडगरा रेलवे ओवर ब्रिज से नाले तक सड़क बार-बार टूट रही है। इसकी दो से तीन माह में बार-बार मरम्मत करनी पड़ती है। सड़क टूटने का मुख्य कारण जल निकासी न होना है। अब जल निकासी सुनिश्चित करने के लिए मिट्टी डालकर किया गया अतिक्रमण हटाया जाएगा। ताकि घरों पानी सड़क मेंं न आए। इसके लिए प्रशासन की मदद ली जाएगी।