Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छांगुर बाबा से तार जुड़ने के बाद रियाज अंसारी लापता, कानपुर-दिल्ली जाने के कयास, पुलिस और LIU सक्रिय

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 10:42 PM (IST)

    फतेहपुर से रियाज अंसारी के लापता होने की खबर है जिनका संबंध बलरामपुर के जलालुद्दीन से बताया जा रहा है। पुलिस और एलआईयू जांच में जुटी हैं। रियाज का परिवार बिंदकी में रहता है और उनका किसी से ज्यादा मेल-मिलाप नहीं था। उनके बेटे मेराज ने एक हिंदू लड़की से शादी की थी जिसके बाद से परिवार में विवाद था।

    Hero Image
    छांगुर से तार जुड़ने के बाद रियाज गायब, कानपुर व दिल्ली जाने के कयास।

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर। बलरामपुर के जलालूुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा से तार जुड़े होने से चर्चा आए रियाज अंसारी के अचानक लापता होने के बाद लोग दिल्ली या फिर कानपुर जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। पुलिस व एलआईयू (स्थानीय अभिसूचना इकाई) भी रियाज से जुड़ी जानकारी जुटा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार बिंदकी नगर के मुहल्ला मुगलाही में जहां पर रहता है, वहां के कार्रवाई को लेकर सशंकित हैं। हालांकि हर कोई बातचीत मेें यही कहता है कि इस परिवार को किसी से बहुत अधिक मेल मिलाप नहीं था।

    मतांतरण के बाद औरैया की रहने वाली हिंदू लड़की से दिवंगत मेराज अंसारी ने निकाह किया था। वह इंटरनेट मीडिया फेसबुक पर बहुुत अधिक सक्रिय रहता था। एमआइएमआइएम से जुड़ा होने के कारण उसका नेटवर्क कई जिलों में था।

    बिंदकी नगर के मुहल्ला मुगलाही मेंं एक छोटे मकान में इसके पिता रियाज प्रथम तल के ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में पांच बच्चों व पत्नी के साथ रहता है। नीचे बने कमरों में उसकी मां अल्तासिया, भाई इस्तियाक हमजा व अबूराज व पत्नी के साथ रहता है।

    रियाज के छोटे भाई ने बताया कि वह दोनों रहते भले ही एक ही मकान में हैं, पर दोनों परिवारों के बीच करीब पंद्रह वर्ष से अलग हैं। दस वर्ष से आपस में कोई बोलचाल नहीं है। भतीजा मेराज ने जब हिंदू लड़की से शादी की थी, उस समय मां ने विरोध किया था।

    पर भाई व उनका परिवार ने उन्हें रख लिया। यह बात किसी अच्छी नहीं लगी। मोहल्लेवासी भी मतलब नहीं रखते थे।यह माना जा रहा है कि एमआइएमआइएम से जुड़ने के बाद ही मेराज के तार छांगुर से जुड़े।

    ... तो गायब रियाज ससुराल कानपुर गए

    -रियाज और उसका पूरा परिवार रविवार की शाम तक तो देखा गया। देर रात जब घर में कोई नहीं दिखा तो इनके गायब होने की चर्चा शुरू हो गई। हालांकि परिवार के अचानक घर छोड़ देने के सवाल पर रियाज के भाई के साथ रह रही इनकी मां ने बताया कि वह लोग किसी की मिट्टी में शामिल होने जाने की बात कह रहे थे। कहां गए हैं, यह पता। कोई दिल्ली जाने की चर्चा कर रहा है तो कोई कानपुर में उसकी ससुराल जाने की।

    बेचता है पतंंग व कूलर की घास

    रियाज की मेन बाजार में पतंग व कूलर की घास बेचने की दुकान है। इसका बड़ा पुत्र उमर उर्फ शीबू मुंबई में सिलाई का काम करता है, जो वर्तमान में मुंबई में ही है। इसके अलावा अनस व हंजला मकान की पीओपी करने का काम करते हैं। माबिया व अकबर अभी छोटे हैं। मेराज जिसकी हत्या हुई थी वह भी पीओपी का काम करता था।

    इंटरनेट मीडिया में कर रहे चर्चा

    बिंदकी में तरह-तरह की चर्चाएं रहीं। औरैया की जिस युवती का मतांतरण कराकर मेराज अंसारी ने शादी की थी, उसकी मां अपने मायके गई थी। मेराज के संबंध उसकी मां से वहां बन गए। इसके बाद घर आना जाना हो गया। जबकि कई लोग इंटरनेट मीडिया फेसबुक से दोनों के संपर्क में आने की चर्चा कर रहे हैं।

    comedy show banner