कौशांबी के राजेश ने जीता सिठियानी का दंगल, विष्णु को हराकर खिताब पर किया कब्जा
विजयीपुर के असदुल्लानगर सिठियानी गांव में वार्षिक दंगल का आयोजन किया गया जिसमें कई नामचीन पहलवानों ने भाग लिया। क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान ने भी दंगल देखा और पहलवानों का उत्साहवर्धन किया। विजेताओं को नकद पुरस्कार मेडल और चांदी की गदा से सम्मानित किया गया। फाइनल कुश्ती में टेंवा कौशांबी के राजेश पहलवान ने फिरोजाबाद के राहुल को हराकर जीत हासिल की।

संवाद सूत्र, विजयीपुर। विकास खंड के असदुल्लानगर सिठियानी गांव में होने वाले वार्षिक दंगल के आयोजन में नामचीन पहलवानों ने कुश्ती के दावपेंच से दर्शकों को राेमांचित किया। क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ दंगल देखा। नकद इनाम के साथ विजेता पहलवान को मेडल व चांदी का गदा पुरस्कार में दिया गया।
गांव के अमृत सरोवर में पिलर के सहारे बीच में अखाड़ा बनाया गया है। जिसमें विगत कई वर्षों से होते आ रहे दंगल का आयोजन को देखने के लिए आसपास के गांवों नरवा, पलिया, संग्रामपुर, टेसाही, नरोत्तमपुर, सेलरहा, मोगरिहापुर, नरैनी आदि गांवों से लोग आते हैं।
अखाड़े में रायपुर भसरौल के महेंद्र ने प्रयागराज के मोहन पहलवान को धूल चटाकर दर्शकों की वाहवाही लूटी। अखाड़े में टेंवा कौशांबी के राजेश ने दिल्ली के टोनी पहलवान को चित करके जीत दर्ज की। मेरठ के जाबिर ने जीतेंद्र को पटकनी दी। फिरोजाबाद के राहुल ने आगरा के माग्ने को हराकर जीत दर्ज की।
विष्णु को हराकर दर्शकों की तालियां बटोरीं
टेंवा के अल्फेज ने आगरा के विष्णु को हराकर दर्शकों की तालियां बटोरी। फाइनल कुश्ती टेंवा कौशांबी के राजेश तथा फिरोजबाद के राहुल पहलवान के बीच हुई। फिरोजाबाद के पहलवान को पटकनी देकर टेंवा कौशांबी के राजेश ने जीत दर्ज की। विधायक व ग्राम प्रधान वीरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से विजेता पहलवान को चांदी का गदा, मेडल व नकद इनाम से पुरस्कृत किया। कमेटी के अध्यक्ष संजीव सिंह, उपाध्यक्ष देवेश सिंह हांडा, शिवनारायण मिश्रा, राहुल तोमर, बड़कऊ द्विवेदी रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।