Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Transfer: यूपी के इस जिले में 45 उपनिरीक्षक इधर से उधर, लिस्ट में 77 हेड कांस्टेबल और 114 आरक्षी शामिल

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 01:57 PM (IST)

    फतेहपुर में एसपी अनूप कुमार सिंह ने नारकोटिक्स सेल और आईजीआरएस सेल के प्रभारियों समेत 43 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया है। 77 हेड कांस्टेबलों और 114 आरक्षियों को भी बदला गया है। मीडिया सेल प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि कई एसआई और चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किए गए हैं।

    Hero Image
    दो निरीक्षकों समेत 45 उपनिरीक्षक इधर से उधर, कुछ को मिला चार्ज

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर। एसपी अनूप कुमार सिंह ने शनिवार देर रात निरीक्षक जयशंकर तिवारी को नारकोटिक्स सेल प्रभारी से आईजीआरएस सेल का प्रभारी बनाया है। 

    वहीं, आईजीआरएस सेल के सरताज अली को नारकोटिक्स सेल का प्रभारी निरीक्षक बनाया है। इसी तरह 43 उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है, उसमें से कुछ को चार्ज मिला है तो कई थानों से अटैच किए गए हैं। पुलिस लाइन में काफी दिनों से जमे 77 हेड कांस्टेबलों समेत 114 आरक्षियों को इधर से उधर किया गया है, जिसमें महिला कांस्टेबल भी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया सेल प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि एसआई श्यामबहादुर सिंह सुल्तानपुर घोष थाने से ललौली थाने के बहुआ चौकी प्रभारी, मनीष कुमार हथगाम से मलवां थाने के सहिली चौकी प्रभारी,योगेश कुमार को सहिली चौकी प्रभारी से हथगाम थाने, मुराइनटोला चौकी प्रभारी अनुज यादव को औंग थाने का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया है। 

    औंग थाने के वरिष्ठ एसआई रितेश कुमार राय को मुराइनटोला चौकी प्रभारी, परवेज अहमद खान सदर कोतवाली के लखनऊ बाईपास चौकी प्रभारी से सुल्तानपुर घोष थाने भेजे गए हैं। 

    गाजीपुर थाने के शाह चौकी प्रभारी अविनाश कुमार मिश्र को धाता, आकाश मिश्रा को ललौली से शाह चौकी प्रभारी, चांदपुर थाने के दपसौरा चौकी प्रभारी वशिष्ठ सिंह को सदर कोतवाली भेजा है। 

    एसआई राकेश चंद्र शर्मा पुलिस लाइन से खागा कस्बा चौकी प्रभारी, उत्कर्ष मिश्रा सुल्तानपुर घोष के नौबस्ता चौकी प्रभारी से चांदपुर थाने के दपसौरा चौकी प्रभारी, सत्यप्रकाश पाठक खागा कस्बा चौकी प्रभारी, खागा से सुल्तानपुर घोष थाने के नौबस्ता चौकी प्रभारी, श्यामलाल को ललौली थाने से सुल्तानपुर घोष, राकेश कुमार को जाफरगंज से धाता, दिनेशचंद्र मिश्र, सुनील कुमार पुलिस लाइन से सदर कोतवाली, धीरेंद्र सिंह को हुसेनगंज, अवधेश कुमार शर्मा को मलवां, प्रभाष चंद्र सिंह को खागा, नितिश यादव को खागा, श्यामसुंदर गिरि, बुद्धिमान सिंह को खखरेडू, घनश्याम आदिवासी को किशुनपुर, पवन कुमार को सुल्तानपुर घोष, जितेंद्र कुमार, बुल्लूराम को धाता थाने, अखिलेश पांडेय, दिनेश कुमार सिंह ललौली थाना थाने भेजा गया है। 

    बुल्लूराम, श्यामबिहारी सिंह चांदपुर, सुनील कुमार गुप्ता, रामवचन सरोज, राजेश कुमार सिंह यादव को ललौली, सतीश कुमार, रघुवीर शरण को थरियांव, नंदलाल को हथगाम, शत्रुघन को असोथर दिवाकर सिंह मनोज कुमार को राधानगर, धीरेंद्र ठाकुर को कल्यानपुर, जितेंद्र कुमार मौर्य को जहानाबाद, बाबूलाल व राजू सिंह को औंग थाने भेजा गया है।