Fatehpur News: पेट्रोल लेकर पहुंचा फरियादी, अधिकारियों के फूले हाथ पांव, नहीं सुनी जा रही थी फरियाद
फतेहपुर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाले संपूर्ण समाधान दिवस में एक युवक बैग के अंदर पेट्रोल लेकर पहुंचा। फरियादी अपने पड़ोसी के अवैध कब्जे से परेशान है। राजस्व कर्मियों को इसी भनक लग गई। बाद में उसे पुलिस को सौपा गया। डीएम की अध्यक्षता वाले संपूर्ण समाधान दिवस में 304 में 35 शिकायतों का निस्तारण किया गया।

संवाद सहयोगी, जागरण, खागा (फतेहपुर)। पड़ोसी के अवैध कब्जे से परेशान युवक अधिकारियों तक अपना विरोध जताने के लिए संपूर्ण समाधान दिवस में इस बार बोतल में भरकर पेट्रोल ले गया। राजस्व कर्मियों को इसकी भनक लगी तो फरियाद सुनाने के लिए लाइन में लगे फरियादियों के बीच उसकी पहचान होने लगी। कर्मचारियों ने फरियादी युवक की पहचान कर पुलिस के सिपुर्द कर दिया। बाद में अधिकारियों ने उसकी समस्या सुनकर कार्रवाई के निर्देश दिए।
क्षेत्र के कूरा गांव निवासी रिंकू रैदास के परिवार को 35 साल पहले आवासीय भूमि आवंटित हुई थी। आरोप लगाया कि पड़ोसी बब्बू ने उसमें कब्जा कर लिया है। जिसकी वह लगातार शिकायत कर रहा है। बताते हैं कि एक सप्ताह पहले चकबंदी विभाग के अधिकारी गांव गए थे। जहां पर उन्होंने रिंकू रैदास को आश्वस्त किया था कि दूसरे स्थान पर भूमि आवंटित कर दी जाएगी।
रिंकू, शनिवार को शिकायत लेकर तहसील आया था। उसने एक बैग के अंदर बोतल में पेट्रोल भरकर रखा था। कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अधिकारियों के पास जाने से पहले ही युवक को पकड़ लिया गया। बैग में उसने पेट्रोल किस कारण से रखा था, इसकी जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। नगर के गढ़ी अधिकांश हाल मुकाम जनहितकारी गेट के समीप रहने वालीं विधवा महिला रामरानी सिंह ने डीएम को दी शिकायत में बताया कि आपके द्वारा रोक लगाने के बावजूद असरदार लोगों ने जबरन उनके खेतों पर धान की रोपाई करा दी है।
विधवा ने बताया कि पारिवारिक देवर का परिवार वर्षों से उनकी जमीन हथियाने के लिए फर्जीवाड़ा कर रहा है। फर्जी पुत्र व वारिश बनाकर भूमि पर कब्जा करने का प्रयास हो रहा है। डीएम ने उक्त प्रकरण में एसडीएम अभिनीत कुमार को जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की बात कही है। भोगलपुर ग्राम प्रधान घनश्याम पाल ने जिलाधिकारी को बताया कि उनकी ग्राम सभा में पेयजल योजना अधूरी पड़ी है।
कई रास्तों को ठेकेदार तोड़ कर चला गया है। अभी तक जलापूर्ति शुरू न होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। सुजानीपुर के कार्डधारकों जीतेंद्र कुमार, बसंतलाल, फूलचंद्र आदि ने शिकायत में आरोप लगाया कि कोटेदार नियमित खाद्यान्न नहीं वितरित करता है। जब वितरण होता है कि प्रति कार्ड एक यूनिट कटौती की जाती है। संबंधित विभाग के अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए डीएम ने निर्देशित किया।
डीएम, एसपी की उपस्थिति वाले संपूर्ण समाधान दिवस में 304 शिकायतें पंजीकृत की गईं, जिनमें 35 का मौके पर निस्तारण कराया गया। जनपद व तहसील प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।