Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदू लड़की को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म और मतांतरण कराने का मुख्य आरोपित गिरफ्तार

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 05:33 PM (IST)

    गाजीपुर पुलिस ने हिंदू युवती के अपहरण सामूहिक दुष्कर्म और जबरन मतांतरण के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़िता को 2021 में अगवा कर कौशांबी ले जाया गया जहाँ उसके साथ दुष्कर्म किया गया। फिर उसे मुंबई में मतांतरण के लिए मजबूर किया गया। बजरंग दल के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया जिसके बाद मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हुई।

    Hero Image
    सामूहिक दुष्कर्म कर मतांतरण के मुख्य आरोपित को जेल। जागरण

    संवाद सूत्र, गाजीपुर । हिंदू युवती को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म बाद मुंबई में मतांतरण कराने के मामले में गाजीपुर पुलिस ने कस्बा के औगासी रोड से मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

    इसके बाद गुरुवार को आरोपित को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है। सनसनीखेज मामले में अभी इसके बहन-बहनोई समेत 14 नामजद आरोपित फरार हैं जिनकी धरपकड़ को पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।

    तीन लोगों ने किया युवती से बलात्कार

    गाजीपुर क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली हिंदू युवती को बीते पांच मार्च 2021 को कस्बे का हसीन पुत्र हासिम अपने साथियों नवाब व मुख्तार के साथ उसे कौशांबी जिले के लेहदरी स्थित सन्नो के घर ले गया। वहां पर उक्त तीनों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। कौशांबी व फतेहपुर के बाद मुंबई के अंधेरी में नूरुद्दीन के मकान में रखा और बेचने की धमकी देकर गलत कार्य किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर एक मौलवी से मतांतरण कराकर इसका नाम परिवर्तित कर सानिया रख दिया था। बजरंग दल कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप पर गाजीपुर पुलिस ने मंगलवार को रात पीड़िता की ओर से मुख्य आरोपित हसीन, नवाब, मुख्तार, सन्नो, इब्राहिम, नूरुद्दीन, ताज, शान, ताज-शान के पिता, फारुक,यासीन, अकील अहमद,नाजिम, मेंहदी व हसीना पत्नी मेंहदीहसन निवासी खलीलनगर कोतवाली फतेहपुर के विरुद्ध साजिश के तहत अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट कर धमकी देने व उ.प्र. विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था। वरिष्ठ एसआइ हरिनाथ सिंह व एसआइ हिमांशू सिंह ने मुखबिर की सूचना पर देर रात मुख्य आरोपित हसीन पुत्र हासिम निवासी गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया।

    एसओ बोले, शीघ्र होगी गिरफ्तारी

    एसओ प्रमोद कुमार मौर्य ने बताया कि मुख्य आरोपित हसीन को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।अन्य नामजद आरोपितों के नाम व पता का लोकेशन ट्रेस कर शीघ्र ही इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

    मुकदमे में फतेहपुर समेत मुंबई, कौशांबी समेत कई जगहों के लोग आरोपित हैं। धरपकड़ को गठित पुलिस की टीमें संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।