Fatehpur News: भाकियू टिकैत गुट के जिला प्रभारी बने मधुसूदन तिवारी, 25 सितंबर को होगी बैठक
Fatehpur News - फतेहपुर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की बैठक हुई जिसमें मधुसूदन तिवारी को जिला प्रभारी नियुक्त किया गया। प्रदेश सचिव रामदत्त मिश् ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की बैठक अटल चौराहा स्थित प्रेमशंकर पांडेय के आवास पर हुई, जिसमें प्रदेश सचिव रामदत्त मिश्र व मध्यांचल जोन के उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह गौर ने सर्वसम्मति से मधुसूदन तिवारी को जिला प्रभारी का दायित्व सौंपा।
भाकियू कार्यकर्ताओं व किसानों ने नवनियुक्त जिला प्रभारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रदेश सचिव ने कहा कि पूरे जनपद में संगठन को मजबूत करना है, जिसके लिए अगली बैठक 25 सितंबर को आयोजित की गई है, जिसमें और कई पदों की घोषणा की जाएगी।
नवनियुक्त जिला प्रभारी ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका वह सही तरीके से निर्वहन करेंगे।
मीना सिंह, जर्रार अहमद, हिमांशु सिंह, नरसिंह, राजेंद्र प्रसाद मौर्य, रामआसरे सिंह,नागेंद्र सिंह, संजय सिंह, राजकुमार मौर्य, नीरज, अली बहादुर, संतोष पटेल, रामचंद्र तिवारी, राजेंद्र सिंह, बाबू सिंह, अखिलेश द्विवेदी, देवेंद्र सिंह, राम सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।