Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नकली नोट कारोबार में सरगना हत्थे चढ़ा, एटीएस पूछताछ में बोला- किसान नेता को दिए थे डेढ़ लाख रुपये

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 04:56 PM (IST)

    फतेहपुर पुलिस ने नकली नोटों के सरगना परवेज सिद्दीकी को गिरफ्तार किया है। उसने पूछताछ में कबूला कि एक किसान नेता को डेढ़ लाख रुपये खपाने के लिए दिए थे। पुलिस ने किसान नेता समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। जाँच में पता चला है कि आरोपियों ने नकली नोट बैंक बाज़ार और मंडी में खपाए थे।

    Hero Image
    नकली नोट कारोबार में सरगना हत्थे चढ़ा, एटीएस ने की पूछताछ

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर। अमांव गांव में नकली नोट की खेप के साथ तीन गुर्गों को जेल भेजने के बाद पुलिस ने मंगलवार को फरार सरगना परवेज सिद्दीकी को धर दबोचा लिया। सरगना के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता) व एलआइयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) कोतवाली आकर सरगना से पूछताछ की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरगना ने कबूला कि उसने एक किसान नेता को डेढ़ लाख रुपये खपाने के लिए दिए थे। एटीएस टीम के साक्ष्य जुटाने के बाद जिस पर पुलिस टीम किसान नेता समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस बारे में पुलिस कुछ भी बताने में अनभिज्ञता जताती रही।

    नकली नोट प्रकरण में पुलिस ने खागा कोतवाली के अमांव गांव निवासी नौशाद उर्फ चुन्नू, आवेश आलम व दानिश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सोमवार रात एसओजी व मझिलगांव चौकी प्रभारी संजय परिहार ने सरगना परवेज सिद्दीकी को धर दबोचा। 

    पूछताछ में सरगना ने बताया कि प्रेमनगर क्षेत्र के रहने वाले एक परिचित किसान नेता को उसने डेढ़ लाख रुपये की नकली नोट खपाने के लिए दी है। पुलिस ने सरगना के सहयोगी को पकड़ने के लिए छापेमारी की तो पिता-पुत्र व अन्य तीन व्यक्तियों ने कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया। 

    पुलिस फोर्स ने सभी को हिरासत में लिया और कोतवाली लौट आया। सरगना समेत पकड़े गए संदिग्धों से पुलिस पूछताछ कर रही है। एलआइयू व एटीएस प्रयागराज की टीम भी कोतवाली आकर जानकारी जुटाई। एलआइयू ने नकली नोट मामले से संबंधित जानकारी संकलित की। पुलिस हिरासत में लिए गए सरगना व संदिग्धों की अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

    प्रभारी बोले, नोट खपाने की छानबीन

    कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि जेल भेजे गए आरोपितों ने पांच-पांच सौ के नकली नोटों को बैंक, बाजार, गल्ला मंडी व कौशांबी में खपाए हैं। 

    सरगना की गिरफ्तारी के बाबत अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि अभी और जांच की जा रही है। कहां-कहां नोट खपाए गए, इसकी छानबीन चल रही है। यदि अन्य किसी की संलिप्तता मिली तो उसे भी जेल भेजा जायेगा। शीघ्र ही पूरे मामले का राजफाश किया जायेगा।

    comedy show banner