Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: नलकूप में सो रहे किसान की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, 50 हजार रुपये भी साथ ले गए बदमाश

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 05:09 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक दुखद घटना सामने आई है जहाँ एक निजी नलकूप में सो रहे वृद्ध किसान की कुल्हाड़ी और डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने किसान की मोपेड मोबाइल और लगभग 50 हजार रुपये भी लूट लिए। ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    नलकूप में सो रहे किसान की धारदार हथियार से हत्या, शव खेत में मिला।

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर। कस्बा स्थित निजी नलकूप के कमरे में सो रहे वृद्ध किसान की सोमवार देर रात कुल्हाड़ी व डंडे से पीटकर हत्या कर दी और शव को पास में ही स्थित ट्रांसफार्मर के नीचे धान के खेत में फेंक दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्यारे किसान की मोपेड विक्की, मोबाइल व करीब 50 हजार रुपये नकद भी लूट ले गए। गुस्साए ग्रामीणों ने हत्यारों को पकड़ने की मांग को लेकर जरौली मार्ग पर जाम लगा दिया। हालांकि पुलिस के आश्वासन पर आधे घंटे में ही जाम हटा लिया। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए।

    दिवंगत की बनियान फटी थी जिससे स्वजन व ग्रामीण बोले कि बदमाशों से वृद्ध ने डटकर मुकाबला किया होगा। नूरी मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में मोपेड ले जाते तीन संदिग्ध कैद मिले।एसपी अनूप कुमार सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया।

    असोथर कस्बा के बढ़ईन मोहल्ले में रहने वाले 75 वर्षीय किसान अब्दुल सत्तार ने अपनी करीब 45 बीघे खेती में आठ-आठ बीघे खेत अपने पांच बेटों हनीफ अहमद, मुन्ना, नसीम, वसीम व मुनव्वर के नाम कर दी थी और अपने पास पांच बीघा खेत रखे थे। बेटों के यहां सुबह-शाम खाना व नाश्ता कर बीते 20 वर्षों से खेतों के पास स्थित निजी नलकूप पर रहते थे।

    सोमवार रात वह बेटे स्व. मुन्ना के घर से खाना खाकर मोपेड से नलकूप गए और मोपेड खड़ी कर कमरे में सो गए। मंगलवार सुबह पौत्र आसिफ नलकूप गया तो देखा कि धान के खेत में अब्दुल सत्तार का शव पड़ा था जिस पर स्वजन को जाकर बताया।

    दिवंगत के बेटों हनीफ अहमद व वसीम ने बताया कि पिता के सिर में कुल्हाड़ी से प्रहार होने के निशान के साथ हाथ भी टूटा था। पिता की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। हत्यारे बिजली लाइन व विद्यालय के सीसी कैमरे के तार को भी काट दिया था, लेकिन मस्जिद के सीसी कैमरे में मोपेड ले जाते तीन संदिग्ध व एक बाइक सवार कैद हुआ है।

    जिसकी पहचान पुलिस कर रही है। खबर पाकर पहुंचे चेयरमैन नीरज सिंह सेंगर, एएसपी महेंद्र पाल सिंह व सीओ थरियांव वीर सिंह गुस्साए ग्रामीण व स्वजन को शांत कराया।

    एएसपी बोले, चार टीमें गठित

    एएसपी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि दिवंगत के बेटे हनीफ अहमद ने अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। राजफाश को इंटेलीजेंस विंग, एसओजी, सर्विलांस व पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं, शीघ्र ही घटना का राजफाश किया जायेगा।