जेल में बंद उमर गौतम के तार छांगुर बाबा से जुड़े हो सकते हैं, STF की जांच में क्या पता चला?
फतेहपुर में बलरामपुर एसटीएफ द्वारा जलालुद्दीन उर्फ छांगुर की गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद मो. उमर उर्फ श्यामप्रताप सिंह के संबंधों की चर्चा है। मो. उमर पर उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में लगभग एक हजार लोगों का मतांतरण कराने का आरोप है। पुलिस और एसटीएफ मामले की जांच कर रही है जबकि जिले में ईसाई मशीनरी की भूमिका भी संदेह के घेरे में है।

जागरण संवाददाता, फतेहपुर। बलरामपुर मेंं एसटीएफ के हत्थे चढ़े मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर से जेल में निरुद्ध फतेहपुर के अंदौली रोड स्थित पंथुवा मजरे रमवां गांव के मो. उमर उर्फ श्यामप्रताप सिंह के तार जुड़े हो सकते हैं, ऐसी चर्चा जिले में कुछ लोगों के बीच रही। हालांकि इस समय मो. उमर जेल बंद है और उम्रकैद की सजा काट रहा है।
मो. उमर ने 20 साल की उम्र में 1984 में नैनीताल में शिक्षा के दौरान खुद का मतांतरण कराने के बाद उत्तर प्रदेश के फतेहपुर, उन्नाव,हमीरपुर, बांदा, रायबरेली, बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर के साथ नई दिल्ली, आंधप्रदेश, नोएडा, आदि प्रदेशों में भी मतांतरण का जाल बिछाकर करीब एक हजार लोगों को इस्लाम के प्रति प्रेरित कर उनका मतांतरण कराया था। जिस पर एसटीएफ मो. उमर के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है। इसी के साथ जिले में ईसाई मशीनरी भी हावी रही।
राधानगर थाने के पंथुआ का मूल निवासी मो. उमर उर्फ श्यामप्रताप सिंह ने फतेहपुर में मतांतरण का जाल बिछाकर सनगांव, खखरेडू, हसवा, ललौली, मोहम्मदपुर गौती आदि जगहों पर नौकरी व पैसे का प्रलोभन देकर कई लोगों का मतांतरण कराया था।
ईसाई मिशनरियों ने सैकड़ों असहाय व गरीब वर्ग को प्रलोभन देकर मतांतरण कराया था। हालांकि स्थानीय पुलिस छांगुर से मो. उमर के तार जुड़े होने में अनभिज्ञता जता रही है। उधर चर्चों के पादरियों समेत प्रयागराज के नैनी स्थित सैम हिग्गिन बाटम एग्रीकल्चर टेक्नालॉजी एंड सांइंस यूनिवर्सिटी (शुआट्स)के कुलपति डा. आरबीलाल आदि जिम्मेदार नामित हुए थे । हालांकि इन सभी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है।
मतांतरण की इन प्रमुख घटनाओं पर एक नजर
- 11 अक्टूबर 2021 : इटावा की एक किशोरी का मतांतरण व निकाह, नर्सिंग होम संचालक जेल में।
- 25 दिसंबर 2021 : देवीगंज स्थित इंडियन प्रेस विटोरियन चर्च में सर्वेंद्र विक्रम सिंह का मतांतरण
- 14 अप्रैल 2022 : सदर कोतवाली के हरिहरगंज में ईसीआइ चर्च में हंगामे बाद मतांतरण का मुकदमा
- अगस्त 2022 : गाजीपुर कस्बा में फर्जी आइडी से रहने वाले नेपाली मौलाना पर मतांतरण का आरोप
- जनवरी 2023 : ईसीआइ चर्च में वीरेंद्र, सजंय व सत्यपाल सिंह का मतांतरण
- अक्टूबर 2023 : खखरेडू थाने के कठेरिया में ईसाई मिशनरी का सामूहिक रूप से मतांतरण
- दिसंबर 2023 : ललौली थाना क्षेत्र की एक महिला को गाजियाबाद ले जाकर मतांतरण
- 7 सितंबर 2024: थरियांव थाने के बरईखुर्द गांव में मतांतरण को प्रेरित करने में महिला नामजद
- 8 सितंबर 2024: बिंदकी के बरातीनगर स्थित बिना परमीशन के प्रार्थना सभा में चर्च पर ताला लगा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।