Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fatehpur News: खड़े कंटेनर में हाईटेंशन तार छूते ही लगी आग, लाखों के टायर जले, पौन घंटे तक रहा रूट डायवर्जन

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 04:15 PM (IST)

    फतेहपुर में कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर खड़े कंटेनर में हाईटेंशन तार छूने से आग लग गई। इस घटना में लाखों के टायर जल गए और हाईवे पर यातायात बाधित रहा। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। कंटेनर चालक के अनुसार इस घटना में लगभग पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

    Hero Image
    खड़े कंटेनर में हाईटेंशन तार छूते ही लगी आग, लाखों के टायर जले

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर। कानपुर- प्रयागराज हाईवे पर औंग थाने के रामपुर मोड़ स्थित दुकान के पास कंटेनर खड़ा कर चालक चाय पीने लगा। इसी दौरान हाईटेंशन तार कंटेनर में छू गया जिससे अपोलो टायरों में आग लग गई, जिससे कंटेनर के पीछे के आठ टायर व डीजल टैंक जल गया और लदे कुछ टायर भी संख्या में खराब हो गए है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाकर बड़े नुकसान से बचा लिया। इस दौरान पौन घंटे तक हाईवे पर डायवर्जन रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांदा जिले के थाना मटौंध के गोरमुगली गांव निवासी कंटेनर चालक तौहीद खान तमिलनाडु के चेन्नई से कंटेनर में अपोलो कंपनी के टायर लादकर कानपुर नगर के चकर मंडी गोदाम जा रहा था। 

    मंगलवार को दोपहर बाद कंटेनर चालक कंटेनर लेकर प्रयागराज कानपुर लेन से औंग थाने के रामपुर मोड़ के पास पहुंचा। यहां पर चालक ने कंटेनर को हाईवे पर किनारे से निकली हाईटेंशन लाइन के नीचे खड़ा चाय पीने के लिए दुकान पर चला गया। 

    इस दौरान बिजली आई और हाईटेंशन लाइन का तार कंटेनर की बॉडी से टकराया। इससे पूरे कंटेनर में करंट दौड़ गया। करंट से कंटेनर के पिछले टायर में आग लग गई। राहगीरों व दुकानदार की निगाह कंटेनर से उठ रहे धुएं की ओर गई तो हड़कंप मच गया। 

    दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। कार्यवाहक थाना प्रभारी औंग रीतेश राय मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। तक तक आग कंटेनर में फैल गई।

    चालक बोला, पांच लाख का नुकसान

    कंटेनर चालक तौहीद खान ने बताया कि हाईटेंशन तार छूने से कंटेनर में पीछे से आठ टायर, डीजल टैंक सहित इंजन की वायरिंंग जल गई है। आग के कारण कंटेनर के अंदर भरे टायर भी खराब हो गए हैं। करीब पांच लाख का नुकसान हुआ है। 

    कार्यवाहक थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही बिजली आपूर्ति बंद करा दी गई। फायर ब्रिगेड ने आग बुझा ली है। कंटेनर के अंदर रखे काफी संख्या में टायर खराब हुए हैं।

    चौडगरा व औंग से रूट डायवर्जन

    टायर से भरे कंटेनर में आग लगने से हाईवे की प्रयागराज कानपुर लेन पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। कई वाहन अचानक कंटेनर के पास आगए। आग देखकर हाईवे का डिवाइडर पारकर कानपुर -प्रयारागराज लेन पर चले गए। 

    इस पर पुलिस ने भी वाहनों को पास आने से रोक दिया। इसके बाद चौडगरा व औंग से वाहनों का डायवर्जन भी कर दिया गया। सूचना मिलने के आधे घंटे के अंदर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची गईं। दोनों ने पानी की बौछार डालकर आग पर काबू पाया।

    comedy show banner