Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fatehpur News: बीस हजार हेक्टेअर में तैयार है श्रीअन्न, दाम बढ़ने से खुश हुए किसान

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 08:57 PM (IST)

    फतेहपुर जिले में 1 अक्टूबर से चार केंद्रों पर मोटे अनाजों की खरीद शुरू होगी। सरकार ने ज्वार बाजरा और मक्का के दामों में बढ़ोत्तरी की है जिससे किसानों में उत्साह है। यमुना कटरी क्षेत्र में इनका सर्वाधिक उत्पादन होता है। नाबार्ड किसानों को तकनीक और जैविक खाद के लिए मदद कर रहा है। किसानों ने प्रोसेसिंग यूनिट लगाने और सरकारी योजनाओं का लाभ देने की बात कही है।

    Hero Image
    बीस हजार हेक्टेअर में तैयार है श्रीअन्न, दाम बढ़ने से खुश हुआ मन

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर। पीएम के प्रोत्साहन के बाद जिले में मोटे अनाज (श्रीअन्न) का दायरा बढ़ता जा रहा है। इस साल बीस हजार हेक्टेअर क्षेत्रफल में मोटे अनाज में ज्वार, मक्का, बाजरा के साथ काकुन, कोदो, रागी की फसलें तैयार खड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूल्य समर्थन योजना में ज्वार के 328, बाजरा के 150 व मक्का के दामों में 285 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी की गई है। मोटे अनाज की खेती करने वाले किसानों में इस बात की खुशी है कि दाम बढ़ने से श्रीअन्न के उत्पादन के प्रति किसान उत्साहित होंगे।

    मोटे अनाज का सर्वाधिक उत्पादन यमुना कटरी क्षेत्र के किसान कर रहे है। विकास खंड असोथर, खजुहा, बहुआ, अमौली ब्लाक में ज्वार, बाजरा की फसलें इस समय तैयार हो गई है। नाबार्ड की ओर से खजुहा के पांच गांवों में मोटे अनाज की खेती करने वाले किसानों को तकनीक के साथ उपयोग की जानकारी दी जा रही है।

    किसानों को बीज व जैविक खाद के लिए अनुदान भी दिया जा रहा है। प्रज्ञा ग्रामोत्थान सेवा समिति के सचिव उमेश शुक्ला ने बताया कि नाबार्ड के सहयोग से मवइया गांव में मोटे अनाजों की प्रोसेसिंग यूनिट लगाई गई है, जिसका लाभ किसान उठा सकते हैं।

    जिलाकृषि अधिकारी नरोत्तम सिंह ने बताया कि एमएसपी में बढ़ोत्तरी से मोटे अनाज के प्रति किसानों का रूझान बढ़ेगा। कहा कि जिले में दो साल में डेढ़ गुणा दायरा बढ़ गया है।

    जहानाबाद व खागा में होगी खरीद

    जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि जहानाबाद व खागा के विपणन केंद्रों में ज्वार व बाजरा की सरकारी खरीद एक अक्टूबर से होगी। बताया कि बाजरा 2775, ज्वार हाईब्रिड 3699, ज्वार मालवांडी 3749 रुपया प्रति क्विंटल खरीदा जाएगा।

    श्री अन्न का क्षेत्रफल

    अन्न क्षेत्रफल
    ज्वार 10,470 हेक्टेअर
    बाजरा 8,435 हेक्टेअर
    मक्का 1,071 हेक्टेअर
    काकुन, कोदा, रागी 24 हेक्टेअर

    मोटे अनाज से किसान अच्छी आमदनी कर सके इसके लिए फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जानी चाहिए। इससे यमुना कटरी के किसान मजबूत होंगे।

    -जयनारायण वर्मा, गहरूखेड़ा

    ज्वार, बाजरा व मक्का का एमएसपी तो घोषित किया गया है लेकिन काकुन, कोदो व रागी के खरीदने की कोई सरकारी व्यवस्था नहीं है।

    -विष्णुदत्त तिवारी, सहिमलपुर

    पिछले तीन साल में मोटे अनाज का क्षेत्रफल डेढ़ गुणा बढ़ गया है। यमुना कटरी के गांवों में कम खर्च पर अधिक आय के लिए मोटा अनाज खूब भा रहा है।

    -भगवानदीन, रणमस्तपुर

    श्रीअन्न से जुड़ रहे किसानों को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिलना चाहिए। एमएसपी में बढोत्तरी से किसानों का उत्साह बढ़ेगा।

    -रज्जनलाल, धौकलपुर