मतांतरण और युवती से दुष्कर्म के आरोपी का पिता गिरफ्तार, लड़की के घरवालों को गाली देकर भगाया था घर से
फतेहपुर में मतांतरण और दुष्कर्म के आरोपी के पिता को पुलिस ने पीड़ित परिवार को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया। मोहम्मद शोएब नामक आरोपी ने एक किशोरी से दुष्कर्म किया था। पुलिस ने शोएब को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब उसके पिता नफीस को भी शांति भंग के आरोप में जेल भेजा गया है। पुलिस शोएब की माँ की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, फतेहपुर । मतांतरण और निकाह की बात न मानने पर किशोरी से दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने मुठभेड़ बाद गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया था लेकिन उलाहना देने गए पीड़ित परिवार को अपशब्द कहकर घर से भगाने वाले मुख्य आरोपित के पिता का पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर जेल भेज दिया ।
ललौली थाने एक गांव में रहने वाले मोहम्मद शोएब ने बीते 25 अगस्त को जंगल गई क्षेत्र की एक 17 वर्षीय हिंदू किशोरी को पकड़कर मतांतरण व निकाह का दबाव डाला। किशोरी के न मानने पर इसे बाग में घसीटकर दुष्कर्म के बाद भाग निकला था। पीड़िता की ओर से ललौली थाना पुलिस ने मुख्य आरोपित मोहम्मद शोएब के साथ इसके पिता नफीस व मां के विरुद्ध भी उ.प्र. विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन के तहत दुष्कर्म,छेड़खानी, धमकी व एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया था अरोपी
ललौली इंस्पेक्टर समशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ बाद पकड़े गए मो. शोएब को जेल भेज दिया गया था। मुकदमे में नामजद इसकी मां की खोज की जा रही थी। बुधवार को पकड़े गए नफीस का शांतिभंग में चालान कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से नफीस को भी जेल भेज दिया गया।अब मुख्य आरोपित मोहम्मद शोएब के मां की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।