Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100 बेड की क्षमता वाले फतेहपुर मेडिकल कॉलेज में मरीजों का इलाज कब से शुरू होगा? आ गया अपडेट

    Updated: Sun, 05 Oct 2025 03:33 PM (IST)

    फतेहपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में दिवाली के बाद मरीजों को भर्ती करने की सुविधा मिलेगी जिसके लिए 100 बेड तैयार हैं। हालाँकि सर्जरी के लिए दिसंबर तक इंतजार करना होगा क्योंकि ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने का रास्ता बनाया जा रहा है। कॉलेज प्रशासन का लक्ष्य है कि नए साल से पहले जनरल सर्जरी सेवा शुरू कर दी जाए।

    Hero Image
    दीवाली बाद मेडिकल कालेज में भर्ती किए जा सकेंगे मरीज।

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर। राजकीय मेडिकल कालेज में दीवाली के बाद मरीजों को भर्ती सेवा की सौगात मिलेगी। इसके लिए दूसरी मंजिल में चार वार्ड बनाए गए हैं, इनमें 100 बेड का काम पूर्ण कर लिया गया है।

    हालांकि सर्जरी सेवाओं का लाभ लेने के लिए मरीजों को दिसंबर तक का इंतजार करना पड़ेगा। इस काम में आक्सीजन सिलिंडर पहुंचाने के रास्ते में अड़चन आ रही है। रास्ते को दुरुस्त कराने का काम चल रहा है, जो दिसंबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह चिकित्सा महाविद्यालय में सितंबर 2024 में ओपीडी सेवा शुरू की गई थी। तब से अब तक गंभीर मरीजों को भर्ती करने की अभी तक व्यवस्था नहीं मिल पाई है। तीमारदारों को अपने मरीज को भर्ती कराने के लिए निजी अस्पतालों की शरण लेते हैं अथवा कानपुर ले जाते हैं।

    दीवाली के बाद अब मरीजों को मेडिकल कालेज में ही भर्ती सेवा का लाभ मिलेगा। मेडिकल कालेज प्रशासन ने दूसरी मंजिल में स्थित चार वार्ड बनाए हैं। इन वार्डों में आक्सीजन सप्लाई काम पूरा कर लिया गया है।

    पहले चरण में 100 बेड की आईपीडी (इमरजेंसी मरीज सेवा) शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। जिस तरह वार्डों के काम के तेज गति दी जा रही है, इससे उम्मीद है कि दिवाली के बाद लोगों को भर्ती सेवा का लाभ मिल जाएगा। मेडिकल कालेज प्रशासन चौथी मंजिल में ओटी सुविधा शीघ्र शुरू करने के लिए कवायद में जुटा हुआ है। इस काम आक्सीजन सिलिंडर पहुंचाने के रास्ते नहीं बना हुआ।

    कार्यदाई संस्था ट्रक आने-जाने के लिए रास्ता बनाने के काम में जुट गई है। माना जा रहा है कि दिसंबर माह तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा। नए वर्ष से पहले मरीजों के लिए जरनल सर्जरी सेवा (ओटी) शुरू कर दी जाएगी। शुरुआती दौर में आंख, कान, नाक, गला, के साथ हड्डी मरीजों को सर्जरी कराने की सुविधा का लाभ मिलेगा।

    ‘मेडिकल कालेज में 100 बेड की आईपीडी सेवा जल्द प्रारंभ कराने का प्रयास किया जा रहा है। ओटी शुरू होने में दिसंबर तक इंतजार करना पड़ेगा। आक्सीजन सिलिंडर पहुंचाने के लिए ट्रक जाने का रास्ता बन रहा है। इस कार्य के पूर्ण होने के बाद ओटी सेवा प्रारंभ कर दी जाएगी।’

    - डा. राजेश मौर्या, प्राचार्य राजकीय मेडिकल कालेज