फतेहपुर में मंगनी टूटने पर युवक ने किया ये गंदा काम, युवती ने थाने में लगाई गुहार
फतेहपुर में एक युवक की मंगनी तय हो जाने के बाद टूटने से नाराज युवक ने युवती की कहीं भी शादी नहीं होने दे रहा है। युवती की आपत्तिजनक फोटो फेसबुक में डाली। पीड़िता बोली पूर्व में शिकायत पर आरोपित जेल भी गया था। जेल से छूटने के बाद शादी न करने की धमकी दे रहा है।
जागरण संवाददाता, फतेहपुर। मंगनी तय न हो पाने से नाराज युवक ने युवती की आपत्तिजनक फोटो फेसबुक में डाल दी। मोबाइल फोन पर विवाह न करने की धमकी देकर पीड़िता की कहीं शादी भी नहीं होने दे रहा है। इससे आहत युवती ने सदर कोतवाली में आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
शहर के एक मोहल्ले में रहने वाली युवती ने बताया कि दो वर्ष पूर्व कौशांबी जिले के कड़ाधाम थाने के दौलतपुर गांव में रहने वाले संदीप साहू से मंगनी की बातचीत चली। किसी कारणवश मंगनी तय नहीं हो सकी। इसके बाद संदीप ने उसकी आपत्तिजनक फोटो फेसबुक में प्रचलित कर दी। जहां भी उसकी शादी की बातचीत होती है, वहां वह फोन कर विवाह न करने की धमकी देकर उसकी शादी नहीं होने दे रहा है।
सी तरह पूर्व में भी ऐसी हरकत पर उसने शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने उसे जेल भेजा लेकिन जेल से छूटने के बाद फिर से फेसबुक में उसकी फोटो डाल रहा है। इंस्पेक्टर तारकेश्वर राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।
इधर, मंगेतर के साथ घूमने आई युवती गंगा में कूदी
बिठूर में शनिवार को मंगेतर के सामने युवती ने परियर पुल से गंगा में छलांग लगा दी। दूसरे दिन भी उसका पता नहीं चल सका है। बाढ़ के चलते गंगा इन दिनों उफान पर है, जिससे गोताखोरों को तलाशी अभियान चलाने में दिक्कत आ रही है। थाना प्रभारी प्रेम नारायण विश्वकर्मा के अनुसार, आशंका है कि युवती इस शादी से संतुष्ट नहीं थी इसलिए ऐसा कदम उठाया। सोमवार को भी उसकी तलाश कराई जाएगी।
उन्नाव के हसनगंज बिंडोगढ़ी निवासी 19 वर्षीय चांदनी शनिवार दोपहर लखनऊ के सरोजनी नगर अमौसी निवासी मंगेतर विमलेश गौतम के साथ दर्शन करने बिठूर आई थी। अचानक परियर पुल पर पहुंचकर उसने विमलेश से बातचीत के बाद हुए विवाद में परियर पुल से छलांग लगा दी। चांदनी विमलेश की बुआ की बेटी थी। अगले साल मार्च में दोनों की शादी होने वाली थी। रविवार को भी पूरे दिन गोताखोरों ने बिठूर से गंगा बैराज तक स्टीमर से उसकी तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।