बंधक बनाकर लूट करने वालों की पहचान के लिए हमीरपुर में इंटेलीजेंस-SOG ने डाला डेरा
फतेहपुर के अमरजई मोहल्ले में वायुसैनिक कर्मी के घर हुई लूट के मामले में पुलिस जांच कर रही है। इंटेलिजेंस और एसओजी की टीमें कानपुर देहात व हमीरपुर में लुटेरों की तलाश में जुटी हैं। पुलिस को आशंका है कि लुटेरे दूसरे जिले के हैं। सीसीटीवी फुटेज में लुटेरे कैद हुए हैं और पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने की उम्मीद कर रही है।

जागरण संवाददाता, फतेहपुर । अमरजई मोहल्ले में वायुसैनिक कर्मी के घर में दिनदहाड़े घुसकर महिलाओं से लाखों के जेवर लूटकर भागे नकाबपोश लुटेरों की पहचान को इंटेलीजेंस विंग व एसओजी की संयुक्त टीम पड़ोसी जिले कानपुर देहात व हमीरपुर में डेरा डाले हुए हैं।
पुलिस को आशंका है कि लुटेरे गैर जनपद के हैं, हालांकि लोकल स्तर पर सदर कोतवाली व सर्विलांस टीम संदिग्धों से पूछताछ में लगी हुई है लेकिन अभी तक लुटेरों को नहीं पकड़ सकी।
लुटेरा बाइक से बाहर कर रहा था रेकी
शहर अमरजई मोहल्ला में रहने वाले वायुसैनिक कर्मी आन्जनेय सिंह नई दिल्ली में परिवार समेत रहते हैं। इनकी मां आशा देवी बीते 19 अगस्त को अपनी छोटी बहू, विवाहित पुत्री व बच्चों के साथ घर पर थी।
तभी दोपहर दिनदहाड़े दो नकाबपोश लुटेरे बिजली कर्मी बनकर घर में घुसे और तीसरा लुटेरा बाइक से बाहर रेकी कर रहा था। लुटेरों ने महिलाओं को बंधक बनाकर करीब चार लाख के जेवर लूट ले गए थे।
गृहस्वामिनी आशा देवी के विरोध करने पर लुटेरे इनके पैर की जांघ में गोली मारकर भाग निकले थे। सीसी कैमरे में पुलिस को तीन नकाबपोश कैद मिले थे और लुटेरों की बाइक में नंबर नहीं पड़ा था। राजफाश को गठित पुलिस टीमें लुटेरों की पहचान कराने में लगी हुई हैं।
इंस्पेक्टर बोले, हो रही पहचान
कोतवाली इंस्पेक्टर तारकेश्वर राय ने बताया कि कोतवाली पुलिस के साथ इंटेलीजेंस विंग, एसओजी व सर्विलांस टीमें राजफाश में लगी हुई हैं। लोकल के साथ पड़ोसी जिले में भी टीमें काम कर रही हैं। लुटेरों की पहचान होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लूट का राजफाश कर दिया जायेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।