Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंधक बनाकर लूट करने वालों की पहचान के लिए हमीरपुर में इंटेलीजेंस-SOG ने डाला डेरा

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 05:16 PM (IST)

    फतेहपुर के अमरजई मोहल्ले में वायुसैनिक कर्मी के घर हुई लूट के मामले में पुलिस जांच कर रही है। इंटेलिजेंस और एसओजी की टीमें कानपुर देहात व हमीरपुर में लुटेरों की तलाश में जुटी हैं। पुलिस को आशंका है कि लुटेरे दूसरे जिले के हैं। सीसीटीवी फुटेज में लुटेरे कैद हुए हैं और पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने की उम्मीद कर रही है।

    Hero Image
    लुटेरों की पहचान को कानपुर व हमीरपुर में इंटेलीजेंस व एसओजी का डेरा। जागरण

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर । अमरजई मोहल्ले में वायुसैनिक कर्मी के घर में दिनदहाड़े घुसकर महिलाओं से लाखों के जेवर लूटकर भागे नकाबपोश लुटेरों की पहचान को इंटेलीजेंस विंग व एसओजी की संयुक्त टीम पड़ोसी जिले कानपुर देहात व हमीरपुर में डेरा डाले हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को आशंका है कि लुटेरे गैर जनपद के हैं, हालांकि लोकल स्तर पर सदर कोतवाली व सर्विलांस टीम संदिग्धों से पूछताछ में लगी हुई है लेकिन अभी तक लुटेरों को नहीं पकड़ सकी।

    लुटेरा बाइक से बाहर कर रहा था रेकी

    शहर अमरजई मोहल्ला में रहने वाले वायुसैनिक कर्मी आन्जनेय सिंह नई दिल्ली में परिवार समेत रहते हैं। इनकी मां आशा देवी बीते 19 अगस्त को अपनी छोटी बहू, विवाहित पुत्री व बच्चों के साथ घर पर थी।

    तभी दोपहर दिनदहाड़े दो नकाबपोश लुटेरे बिजली कर्मी बनकर घर में घुसे और तीसरा लुटेरा बाइक से बाहर रेकी कर रहा था। लुटेरों ने महिलाओं को बंधक बनाकर करीब चार लाख के जेवर लूट ले गए थे।

    गृहस्वामिनी आशा देवी के विरोध करने पर लुटेरे इनके पैर की जांघ में गोली मारकर भाग निकले थे। सीसी कैमरे में पुलिस को तीन नकाबपोश कैद मिले थे और लुटेरों की बाइक में नंबर नहीं पड़ा था। राजफाश को गठित पुलिस टीमें लुटेरों की पहचान कराने में लगी हुई हैं।

    इंस्पेक्टर बोले, हो रही पहचान

    कोतवाली इंस्पेक्टर तारकेश्वर राय ने बताया कि कोतवाली पुलिस के साथ इंटेलीजेंस विंग, एसओजी व सर्विलांस टीमें राजफाश में लगी हुई हैं। लोकल के साथ पड़ोसी जिले में भी टीमें काम कर रही हैं। लुटेरों की पहचान होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लूट का राजफाश कर दिया जायेगा।