Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शराब के नशे में मदहोश पुलिसवाले का Video Viral, जब ठेके के सामने करना लगा अजीब हरकत

    By Sunildutt Tiwari Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Mon, 21 Jul 2025 08:58 PM (IST)

    फतेहपुर में एक पुलिसकर्मी कंपोजिट शराब की दुकान के बाहर लेटा हुआ था। इसका वीडियो वायरल हो गया। चर्चा है कि दरोगा शराब के नशे में थे। जब ग्रामीणों ने जाने को कहा तो उनसे उलझ गया। ग्रामीणों से नोकझोंक करते हुए एसआइ ने उच्चाधिकारियों से न डरने का तर्क दिया। अधीक्षक ने उन्हें निलंबित कर दिया।

    Hero Image
    ठेका के सामने लेटे वर्दीधारी दारोगा का वीडियो प्रचलित।

    संवाद सूत्र, जागरण, खखरेड़ू (फतेहपुर)। थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर का वीडियो सोमवार को इंटरनेट मीडिया में प्रचलित हो रहा है। वीडियो में वह शराब ठेका के सामने सड़क किनारे जमीन पर लेटे व बैठे हुए दिख रहे हैं। फोटो व वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रचलित को संज्ञान में लेकर एसपी अनूप कुमार सिंह ने दारोगा को निलंबित कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खखरेड़ू थाने में तैनात एसआइ रघुनाथ सिंह रजावत को राहगीरों ने कनपुरवा कंपोजिट शराब की दुकान के सामने सड़क किनारे बैठे व लेटे हुए देखा तो उन्हें टोका। प्रचलित वीडियो में कुछ राहगीर दारोगा को थाने तक पहुंचाने की बात कहते हैं तो वह झल्ला उठे। राहगीरों में चर्चा रही कि एसआइ नशे की हालत में थे। हालांकि इसकी पुष्टि अधिकारी नहीं कर रहे हैं।

    ग्रामीणों से नोकझोंक करते हुए एसआइ ने उच्चाधिकारियों से न डरने का तर्क दिया। जिसके बाद राहगीरों ने यूपी 112 की मदद लेते हुए एसआइ को थाना परिसर स्थित आवास भेजवा दिया। इंटरनेट मीडिया में वर्दी पहने एसआइ की प्रचलित फोटो व वीडियो के आधार पर क्षेत्राधिकारी बृजमोहन राय की रिपोर्ट पर एसपी अनूप कुमार सिंह ने निलंबित कर दिया है।

    प्रभारी निरीक्षक बच्चेलाल प्रसाद ने बताया कि एसआइ रघुनाथ सिंह बीते 10 जुलाई को छुट्टी लेकर घर गए थे। 12 जुलाई को उनकी आमद होनी थी। हालांकि वह समय से नहीं आए।