Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fatehpur Dispute: पहले धर्म यात्रा की नहीं थी अनुमति, अब रूट बदलने पर आज निकलेगी यात्रा

    फतेहपुर के आबूनगर में धार्मिक स्थल के विवाद के बीच धारा 163 लागू होने से बुधवार को निकलने वाली धर्म यात्रा पर रोक लग गई जिससे लोगों में रोष है। डीएम ने संयोजकों के साथ बैठक कर रूट बदलने की बात की जिस पर सहमति बनी। विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित यात्रा का उद्देश्य सनातनियों को संगठित करना है। प्रशासन ने मलवां कस्बे में डेरा जमाया हुआ है।

    By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 20 Aug 2025 07:53 AM (IST)
    Hero Image
    आबूनगर डाकबंगले के समीप लगी बैरिकेंडिंग। जागरण

     जागरण संवाददाता, फतेहपुर। आबूनगर के धार्मिक स्थल के विवाद के बीच मंगलवार को प्रशासन की मुश्किलें तब और बढ़ गई जब बीएनएस की धारा 163 लागू होने के चलते बुधवार को निकलने वाली धर्म यात्रा पर रोक लगा दी गई। इससे यात्रा निकालने वाले लोगों में रोष व्याप्त है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम ने यात्रा के संयोजकों के साथ बैठक कर रूट बदलने की बात की। इस पर सहमति बन गयी है। आयोजकों ने यात्रा को सफल बनाने के लिए हवन-पूजन भी मंगलवार को ओवरब्रिज के नीचे किया।

    मलवां कस्बे में ओवरब्रिज से विश्व हिंदू परिषद की ओर से 61वीं वर्षगांठ पर बुधवार को यात्रा का आयोजन किया गया है। यात्रा 20 वर्षों से कस्बे में निकाली जा रही है। धर्म ध्वजा यात्रा का मुख्य उद्देश्य सनातनियों को संगठित कर धर्म की स्थापना और सजग करना है। शहर के आबूनगर विवाद के चलते धर्म ध्वजा यात्रा को लेकर प्रशासन दो दिन से मलवां कस्बे में डेरा जमाए है।

    पिछले साल इसी कार्यक्रम के तहत मलवां कस्बे में विवादित मस्जिद को ध्वस्त कराने की मांग रखी गई थी। जिस पर कार्रवाई भी हुई थी। कार्यक्रम की अनुमति विवाद को लेकर एडीएम डा. अविनाश त्रिपाठी, एएसपी महेंद्र पाल सिंह, एसडीएम बिंदकी, सीओ सिटी के साथ आयोजक बजरंग दल के प्रखंड संयोजक आचार्य अजीत राज व अन्य आयोजकों के साथ बैठक हुई। आयोजकों ने धर्म ध्वजा यात्रा को परंपरागत बताया। जिसके बाद रूट तय हुआ।

    तय रूट के अनुसार, यात्रा ओवरब्रिज के नीचे से कोटिया मार्ग से सराफा गली पहुंचेगी। जहां से बूढ़े बाबा मंदिर और नेशनल हाईवे से लौटकर ओवरब्रिज के नीचे ही समाप्त हो जाएगी। पूर्व के वर्षों में धर्म ध्वजा यात्रा बूढ़े बाबा मंदिर से मस्जिद के बगल से भी गुजरकर कोटिया मार्ग से वापस मलवां कस्बे में समाप्त होती थी। डीएम व एसपी ने यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए। पूरे दिन क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।