Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fatehpur: अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, कब्जा हटाकर पंचायत को सौंपी भूमि

    By Vinod mishraEdited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Thu, 22 Dec 2022 04:00 AM (IST)

    Fatehpur सदर तहसील के गांव में ऊसर खाते की भूमि पर अवैध कब्जा कर घर का निर्माण कराने के मामले पर पुलिस व राजस्व टीम ने कार्रवाई कर दी। बुलडोजर से निर् ...और पढ़ें

    Hero Image
    Fatehpur: अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, कब्जा हटाकर पंचायत को सौंपी भूमि : जागरण

    फतेहपुर, जागरण संवाददाता: सदर तहसील के मीसा गांव में ऊसर खाते की भूमि पर अवैध कब्जा करके गृह निर्माण कराने के मामले पर बुधवार को पुलिस व राजस्व टीम ने कार्रवाई कर दी। बुलडोजर (बैकहो लोडर) से निर्माण कार्य को ढहा दिया और खाली कराई गई करीब आठ बिस्वा भूमि को ग्राम पंचायत को सौंप दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीएम अवधेश निगम ने निर्देश दिया कि दोबारा कब्जा हुआ तो कब्जेदार से ही कब्जा हटाने का खर्च लिया जाएगा और उस पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

    गांव के कल्लू पुत्र बेनी माधव द्वारा उक्त भूमि पर वर्षों से अपना कब्जा दर्शाया जा रहा है, कई बार शिकायत हुई लेकिन लेखपाल ने गांव स्तर पर ही दबा दिया। दो दिन पहले यह मामला डीएम श्रुति तक पहुंचा था। इसके बाद उन्होंने एसडीएम से पूरी स्थिति की जानकारी मांगी।

    जांच में निकली ऊसर की भूमि

    एसडीएम ने जब जांच कराई तो पता चला कि उक्त भूमि ऊसर खाते की है। बुधवार को एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार हसवा लक्ष्मी बाजपेई के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने उक्त अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया ।