UP Police Encounter: किशोरी से दुष्कर्म मामले में फरार आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, पैर में लगी गोली
फतेहपुर में मतांतरण और निकाह के दबाव का विरोध करने पर एक हिंदू किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले मोहम्मद शोएब को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं।

जागरण संवाददाता, फतेहपुर। मतांतरण व निकाह का दबाव न मानने पर हिंदू किशोरी से दुष्कर्म कर भागे मोहम्मद शोएब को पुलिस ने याकूबपुर नहर पुलिया के समीप मंगलवार भोर पहर मुठभेड़ बाद धर दबोचा।
आरोपित के बाएं पैर में गोली लगने पर इसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से 315 बोर का तमंचा, दो खोखा, एक जिंदा कारतूस के साथ 900 रुपये बरामद किए हैं। सीओ जाफरगंज प्रगति यादव मौके पर पहुंची।
बता दें कि ललौली थाने तपनी गांव में रहने वाले मोहम्मद शोएब पुत्र नफीस बीते 25 अगस्त को जंगल गई क्षेत्र की एक 17 वर्षीय हिंदू किशोरी को पकड़कर मतांतरण व निकाह का दबाव डाला।
किशोरी के विरोध जताने पर उसे जबरन बाग में घसीटकर दुष्कर्म कर अपशब्द कहते हुए भाग निकला था। भाजपा नेताओं के हस्तक्षेप पर पीड़िता की ओर से ललौली पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन के तहत दुष्कर्म, छेड़खानी, धमकी व एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपित शोएब खान,इसके पिता व मां के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था।
इंस्पेक्टर बोले, घेराबंदी में हत्थे चढ़ा
इंस्पेक्टर समशेर बहादुर सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान आरोपित मोहम्मद शोएब पुलिस टीम पर फायर कर भागा जिसे घेराबंदी कर मुठभेड़ बाद पकड़ लिया गया। प्राथमिक उपचार कराने के बाद इसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। अब इस पर दो मुकदमे दर्ज हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।