Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Accident: मौरंग लदे ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, भाभी की मौत, देवर घायल; परिजनों का हंगामा

    Updated: Sun, 25 May 2025 05:04 PM (IST)

    फ़तेहपुर के थरियांव-हथगाम मार्ग पर मौरंग लदे ट्रक ने बाइक सवार देवर-भाभी को कुचल दिया जिसमें भाभी की मौके पर ही मौत हो गई और देवर घायल हो गया। ग्रामीणों ने चालक को पकड़ने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया जिसे पुलिस ने समझाकर खुलवाया। मृतका के पति और बेटे मुंबई में रहते हैं जिन्हें घटना की सूचना दे दी गई है।

    Hero Image
    मौरंग लदे ट्रक से कुचल कर भाभी की मौत देवर घायल, जाम व हंगामा।

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर। थरियांव-हथगाम मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के पासिन का डेरा मजरे संवत गांव में रविवार सुबह छह बजे मौरंग लदे ट्रक ने बाइक सवार देवर-भाभी को कुचल दिया। जिससे भाभी की मौके पर ही मौत हो गई और देवर घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने चालक को पकड़ने की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। आधे घंटे बाद मौके पर गए सीओ व कोतवाली प्रभारी ने भीड़ को समझाकर जाम खुलवाया।

    हथगाम थाने के मेल्हइया गांव निवासी राममनोहर की पत्नी 45 वर्षीय बिटान देवी, देवर जीतेंद्र कुमार के साथ बाइक से अर्कुलनिशा का इलाज कराने बहरामपुर थाना थरियांव जा रही थी। हथगाम-थरियांव मार्ग पर बाइक सवार देवर-भाभी, पासिन का डेरा मजरे संवत गांव के समीप पहुंचे।

    तभी थरियांव कस्बा की ओर से आ रहे मौरंग लदे तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर पीछ बैठी महिला ट्रक के पहियों तले आकर कुचलकर मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा देवर छिटक कर दूर जाकर गिरा और घायल हो गया।। हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर खड़े होकर जाम लगा दिया।

    क्षेत्राधिकारी ब्रजमोहन राय, कोतवाली प्रभारी गिरेंद्र पाल सिंह व महिचा चौकी इंचार्ज राहुल पांडेय मय फोर्स मौके पहुंचे तो भीड़ ने फरार ट्रक को पकड़ने व चालक को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। अधिकारियों ने भीड़ को समझा कर जाम खुलवाया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

    मुुंबई में पति व बेटों को दी सूचना

    दिवंगत बिटान देवी के पति राममनोहर विश्वकर्मा व दोनों बेटे शिवम व शुभम मुंबई में रहकर रोजगार करते हैं। एक बेटा सत्यम दिव्यांग होने के कारण घर पर मां के साथ रहता है। स्वजन ने जरिए मोबाइल फोन दिवंगत के पति व बेटों को दुर्घटना की जानकारी दी दी। जिससे पति व बेटे वहां से चल दिए हैं।

    comedy show banner