Fatehpur News: दो बाइक आमने-सामने टकराईं, एक युवक की मौत, चार घायल
फतेहपुर के औंग कस्बे में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सतेंद्र पासवान अपनी पत्नी और बेटे के साथ दुकान बंद कर घर लौट रहे थे तभी उनकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई। हादसे में सतेंद्र उनकी पत्नी और बेटे के अलावा दूसरी बाइक पर सवार शिवा पासवान और शैलेंद्र पासवान घायल हो गए। शिवा पासवान की कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
जागरण संवाददाता, फतेहपुर। औंग कस्बा निवासी सतेंद्र पासवान की रेलवे स्टेशन के पास चाय की दुकान है। सोमवार की देर रात दुकानदार पत्नी विमला देवी व पुत्र यश के साथ दुकान बंद करके घर लौट रहे थे।
खदरा रोड में संजय गेस्ट हाउस के पास सामने से आई बाइक से भिड़ंत हो गई। टक्कर से दोनों बाइक सवार सड़क में गिर गए। दुकानदार दंपती व उनका पुत्र के अलावा दूसरी बाइक सवार औंग थाने के किसुनीखेड़ा गांव निवासी शिवा पासवान व उसके रिश्तेदार जनपद कानपुर थाना महराजपुर के बड़ागांव निवासी शैलेंद्र पासवान को गंभीर चोटें आईं।
घटना देख आसपास के लोग दौड़ पड़े। घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से सीएचसी बिंदकी लाया गया। इलाज के दौरान चिकित्सक ने सभी की हालत बिगड़ते देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
शैलेंद्र व शिवा की हालत खराब होते देख कानपुर भेजा गया है। कानपुर में इलाज के दौरान शिवा की एलएलआर कानपुर में मौत हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।