फतेहपुर में पटाखा बनाते समय बारूद में विस्फोट, कोठरी ढही, पत्नी की मौत, पति झुलसा
फतेहपुर के हुसेनगंज थाना क्षेत्र के जमरावां गांव में रविवार सुबह एक घर के पीछे पटाखा बनाते समय विस्फोट हो गया। इस हादसे में दंपती झुलस गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में पत्नी विमला देवी की मौत हो गई। जबकि पति का इलाज चल रहा हे।
संवाद सूत्र, जागरण, हुसेनगंज (फतेहपुर)। फतेहपुर के जमरावां गांव में आबादी से दूर कोठरी के नीचे पटाखा बनाते समय बारूद में भीषण विस्फोट से लाइसेंसधारक व इसकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गए और कोठरी ढह गई। तेज धमाका की आवाज सुनकर ग्रामीण दौडे और गंभीर हालत में दंपती को जिला अस्पताल भेजा गया जहां पत्नी की मौत हो गई जबकि लाइसेंसधारक को एलएलआर हास्पिटल कानपुर रेफर किया गया है। खबर पाकर एडीएम अविनाश त्रिपाठी, एएसपी महेंद्र पाल सिंह मौके पर पहुंचकर स्थलीय जायजा लिया। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। जांच के बाद दमकल विभाग आतिशबाज का लाइसेंस निरस्तीकरण कार्रवाई की प्रक्रिया करेगा।
हुसेनगंज थाने के जमरावां गांव में रहने वाले 45 वर्षीय लाइसेंसधारक वीरेंद्र पासवान रविवार सुबह 40 वर्षीय पत्नी विमला देवी के साथ घर के पीछे आबादी से दूर कोठरी में बारूद रखकर पटाखा निर्माण कर रहा था। सुबह साढ़े नौ बजे अचानक बारूद में विस्फोट से कोठरी ढह गई और दंपती गंभीर रूप से झुलस गए। ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देकर घायल दंपती को जिला अस्पताल भेजा जहां विमला देवी की मौत हो गई।
दिवंगत के बड़ा पुत्र दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है जबकि छोटा पुत्र बबलू प्रयागराज में मेडिकल की तैयारी कर रहा है। खबर पाकर एसडीएम सदर अनामिका श्रीवास्तव, सदर तहसीलदार अमरेश सिंह एफएसओ दीपक राय, एसओ अरुण चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर कोठरी के मलबा के साथ अधजले पटाखे, विस्फोटक पदार्थ सोरा, सुतली, अधजले कागज, पटाखा निर्माण की सामग्री बिखरी मिली। वहीं दमकल टीम ने करीब चार किलो पटाखा निर्माण की सामग्री को अधिकारियों के समक्ष नष्ट कराया।
एएसपी बोले, विस्फोट की हो रही जांच
एएसपी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पटाखा निर्माण के समय विस्फोट से महिला की मौत हो गई और घायल लाइसेंसधारक का उपचार एलएलआर हास्पिटल कानपुर में चल रहा है। आबादी से दूर घटनास्थल से छह अग्निशामक यंत्र, बालू व पानी मिला। विस्फोट किस वजह से हुआ, इसकी जांच कराई जा रही है।
50 किलो भंडारण व निर्माण का लाइसेंस था
जिला अग्निशमन अधिकारी दीपक कुमार राय ने बताया कि घायल वीरेंद्र पासवान के पास पटाखा निर्माण व 50 किलो भंडारण का लाइसेंस है। मौके पर छह अग्निशामक यंत्र, बालू मिला। सुरक्षा के सारे मानक थे। आबादी से करीब 500 मीटर दूर खेतों के पास स्थित कोठरी के पास पटाखा निर्माण हो रहा था। विस्फोट की वजह पता नहीं है, फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही विस्फोट की वजह पता चल सकेगी। क्षमता से अधिक भंडारण नहीं था। जांच बाद लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जायेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।