दुष्कर्मी को 70 दिन में सजा दिलाने वाले इंस्पेक्टर को उत्कृष्टता मेडल
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : दुष्कर्म के बाद तीन वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या करने वाले दुष्कर्मी को 70 दिन में सजा दिलाने वाले इंस्पेक्टर संतोष कुमार शर्मा को भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से विवेचना में उत्कृष्टता मेडल दिया जाएगा। कौशांबी जिले के चरवा थाना प्रभारी के रूप में तैनात संतोष कुमार शर्मा वर्ष 2021 में फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली में तैनात थे। तब खागा कोतवाली के एक गांव में 15 अक्टूबर 2021 को दोपहर एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची को घर लेकर पड़ोसी दिनेश पासवान ने दुष्कर्म बाद उसकी हत्या कर दी थी। ग्रामीण और स्वजन ने उसके कमरे की तलाशी ली तो बच्ची का शव बिस्तर के नीचे दबा मिला था। इस पर पुलिस ने दिनेश पासवान निवासी कड़धाम, कौशांबी को जेल भेजा था। डीजीपी डिस्क से भी सम्मानित हो चुके इंस्पेक्टर तत्कालीन इंस्पेक्टर इसके पहले 26 जनवरी 2022 को डीजीपी डिस्क से भी सम्मानित हो चुके हैं। चरवा थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि गृह मंत्रालय से दो बार उनके पास फोन आया और उन्हें बताया गया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय की सूची में उत्कृष्टत विवेचना के तहत उन्हें मेडल दिया जाएगा। सात दिन में 69 पेज की चार्जशीट दाखिल की थी दुष्कर्मी दिनेश पासवान को जेल भेजने के बाद इंस्पेक्टर संतोष कुमार शर्मा और टीम ने साक्ष्य जुटाए थे। आरोपित के खिलाफ 69 पेज की चार्जशीट 22 अक्टूबर को दाखिल की थी। इसमें कोर्ट ने 17 गवाहों के बयान के बाद महज 70 दिन में आरोपित को दोषी कराकर देकर फांसी की सजा सुनाई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।