Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 को रोजगार मेला, कुशल श्रमिकों का चयन करेंगी कंपनियां

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 10 Jul 2022 04:04 AM (IST)

    रोजगार मेला रोजगार मेला

    Hero Image
    13 को रोजगार मेला, कुशल श्रमिकों का चयन करेंगी कंपनियां

    13 को रोजगार मेला, कुशल श्रमिकों का चयन करेंगी कंपनियां

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर : कुशल श्रमिकों को रोजगार से जोड़ने का अभियान सेवायोजन विभाग की ओर से चलाया जा रहा है। अभियान के तहत हुनरमंदों को अलग-अलग कंपनियों में योजित कराया जा रहा है। अब 13 जुलाई को एक विशेष रोजगार मेला आयोजित होने जा रहा है, जिसमें हुनरमंदों का सीधे चयन कराया जाएगा। इसके लिए सेवायोजन पोर्टल पर आनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला सेवायोजन अधिकारी उज्जवल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन रोजगार संकल्प को सफल बनाने के लिए बेरोजगार अभ्यर्थियों व कुशल श्रमिकों के लिए रोजगार मेला लगाया जा रहा है। इसमें मोहाली, पंजाब, चंडीगढ़, लखनऊ, मुम्बई की कंपनियों की ओर से प्रतिभाग कर योग्य अभ्यर्थियों को चयनित कर नौकरी दी जाएगी। कोई भी अभ्यर्थी जो कक्षा आठ, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, आइटीआइ डिप्लोमा पास हो और आयु 18 से 45 वर्ष के बीच में हो वह पंजीयन कराकर मेले में प्रतिभाग कर सकता है। योग्यता के अनुसार नौकरी दी जाएगी।