फतेहपुर में मौत का करंट, खेत में गिरे हाईवोल्टेज तार पर पड़ा युवक का पैर, करंट से मौत
बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है। खागा में खेत में हाईवोल्टेज लाइन का तार पड़ा हुआ था। सुबह एक युवक खेत में जा रहा था। तार न दिखने की वजह से उसका पैर उस पर पड? गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचा लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।

जागरण संवाददाता, खागा(फतेहपुर)। सुल्तानपुर घोष थाने के इजूरा बुजुर्ग मोड़ से खेत जा रहे युवक का पैर हाईवोल्टेज तार में छू गया। करंट की चपेट में आकर युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। बाही का पुरवा मजरे इजूरा बुजुर्ग गांव का रहने वाला दिनेश सिंह उर्फ नन्हू विद्युत विभाग के लाइनमैनों के साथ रहता था। घरेलू लाइनों को दुरुस्त कर वह अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
सोमवार की रात वह इजूरा बुजुर्ग मोड़ से खेत की ओर जा रहा था। तभी पहले से टूटे पड़े हाईवोल्टेज तार में युवक का पैर पड़ गया। करंट की चपेट में आकर युवक गंभीर रूप से झुलस गया। युवक की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे। जब तक युवक को सीएचसी लेकर जाते उसकी मौत हो गई। दिवंगत के स्वजन को हादसे की जानकारी दी गई। कार्यवाहक थानाध्यक्ष ईश्वरचंद्र ने बताया कि दिवंगत के स्वजन से तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।