Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    High School Toppers Story: रक्षा मंत्रालय में अफसर बन करना चाहती हैं देश की सेवा- दिव्यांशी

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Tue, 25 Apr 2023 03:54 PM (IST)

    फतेहपुर की दिव्यांशी अवस्थी ने हाईस्कूल में समूचे राज्य में छठवां स्थान व जिला टॉप किया है। दिव्यांशी रक्षा विभाग में अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। नियमित स्कूल आने के साथ ही उन्होंने एक-एक विषय की गहनता से तैयारी की थी।

    Hero Image
    फतेहपुर की दिव्यांशी अवस्थी ने हाईस्कूल में समूचे राज्य में छठवां स्थान व जिला टॉप किया।

    जागरण संवावदाता, फतेहपुर : यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिज्लट आने के बाद से लगातार होनहार छात्रों को बधाई देने का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में फतेहपुर की दिव्यांशी अवस्थी ने हाईस्कूल में समूचे राज्य में छठवां स्थान व जिला टॉप किया है। दिव्यांशी रक्षा विभाग में अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो बहनों में बड़ी दिव्यांशी नगर के विजयनगर मुहल्ले में रहती हैं। दिव्यांशी के पिता शिवसागर अवस्थी प्राइवेट स्कूल में शिक्षक हैं, जबकि मां शशी द्विवेदी शिक्षामित्र हैं। सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज, शहजादपुर की छात्रा दिव्यांशी ने जागरण से बातचीत में बताया कि गुरुजनों के कठिन परिश्रम, माता-पिता व भाइयों के उत्साह वर्धन से यह सफलता मिली है।

    प्रत्येक विषय पर की थी गहन तैयारी

    दिव्यांशी का कहना था नियमित स्कूल आने के साथ ही उन्होंने एक-एक विषय को लेकर तैयारी की थी। जिस विषय में दिक्कत आई, कालेज में उसके लिए अतिरिक्त क्लास दी गई। प्रधानाचार्य राजकपूर सिंह व शिक्षक स्टाफ ने मेधावी का मुंह मीठा कराते हुए खुशियां साझा की।

    comedy show banner
    comedy show banner