Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीराम जानकी मंदिर में भक्तों ने छका प्रसाद

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 02 Apr 2021 05:43 PM (IST)

    संवाद सहयोगी बिदकी नगर के नजाही स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन

    Hero Image
    श्रीराम जानकी मंदिर में भक्तों ने छका प्रसाद

    संवाद सहयोगी, बिदकी : नगर के नजाही स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। प्रसाद पाने वाले भक्तों ने देर शाम तक प्रसाद पाया। भक्तों की देर शाम तक प्रसाद पाने के लिए भीड़ जुटी रही।

    श्रीराम जानकी मंदिर के वार्षिकोत्सव पर शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन कराया गया। इसके बाद भंडारा शुरू हुआ। प्रसाद पाने के लिए नगर के मीरखपुर, जहानपुर, मेन बाजार, फाटक बाजार, गांधी चौराहा, कुंवरपुर रोड, जहानपुर, पैगंबरपुर व मुगल रोड से आए भक्तों ने प्रसाद छका। प्रसाद पाने वाले भक्तों का देर शाम तक मंदिर में आना जाना लगा रहा। स्वामी उदय दास जी ने बताया कि मंदिर का 171वां वार्षिकोत्सव मनाया गया है। हवन पूजन के साथ प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शुरू कराया गया। इस मौके पर कर्मेंद्र सिंह, पप्पू श्रीवास्तव, लवकुश सिंह गौतम, श्याम गुप्ता, टोना दुबे, मनीष कुमार, रामकुमार साहू व राम मोहन गुप्ता सहित अन्य लोग भी व्यवस्था में जुटे रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें