Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनू को हराकर नेपाल के देवा थापा ने जीता दंगल

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 18 Aug 2021 07:39 PM (IST)

    संवाद सूत्र हुसेनगंज कोरोना के चलते पिछले वर्ष अधिकांश दंगल कमेटियों ने आयोजन नहीं किए

    Hero Image
    सोनू को हराकर नेपाल के देवा थापा ने जीता दंगल

    संवाद सूत्र, हुसेनगंज : कोरोना के चलते पिछले वर्ष अधिकांश दंगल कमेटियों ने आयोजन नहीं किए थे, लेकिन इस वर्ष संक्रमण दर कम होने के कारण दंगल में पहलवानों के दांवपेच हो रहे हैं। बुधवार को सैंबसी गांव के दंगल में फाइनल कुश्ती हरियाणा के सोनू और नेपाल के देवा थापा पहलवान के बीच हुई। इसमें नेपाल के पहलवान ने जीत दर्ज कर दंगल का मुख्य पुरस्कार जीता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दंगल कमेटी के अध्यक्ष कमलेश साहू व पदाधिकारी बसंतलाल लोधी, गयादनी, कैलाश, राम सुमेर, मोहन आदि ने दंगल आयोजन में मुख्य भूमिका निभाई। अभी तक यह दंगल सातमील के पास गन्ना कांटा मैदान में होता था, लेकिन इस बार कमेटी ने दंगल का आयोजन गांव के एक तालाब के बीचों-बीच किया गया। दंगल देखने के लिए आसपास के गांवों की भारी भीड़ उमड़ी। दंगल में फाइनल कुश्ती के अलावा श्रीराम लमेहटा और राजू उन्नाव के बीज हुई कुश्ती भी दर्शनीय रही। कमेटी के पदाधिकारी बार-बार कोरोना बचाव के जागरूक करते रहे लेकिन नियम और मानकों का पालन नहीं हुआ।