Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने PDA को बताया परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी, बोले- पीएम मोदी को रोकने के लिए सारे विरोधी एकजुट

    Updated: Sun, 28 Apr 2024 05:08 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 डिप्टी सीएम ने कहा है कि वर्ष 2014 में मोदी की हवा चल रही थी 2019 में आंधी चली तो 2024 में तूफान चल रहा है। सपा कांग्रेस और बसपा के नेता घबराए हुए हैं। सपा की चुटकी लेते हुए बोले कि जिले की सीट गठबंधन के चलते सपा की झोली में चली गई है।

    Hero Image
    डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने PDA को बताया परिवार डेवलेपमेंट अथॉरिटी

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर : लोकसभा चुनाव की प्रत्याशी और केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के समर्थन में आए डिप्टी सीएम केशव मौर्य के निशाने पर सपा, कांग्रेस और बसपा पार्टियां रहीं। उन्होंने कहा कि बचे हुए चार दिनों को 400 पार में लगाओ। हर बूथ से 370 वोट अधिक डलवाने का काम हो। वर्ष 2014,2019 में दीदी साध्वी निरंजन ज्योति को जिताया है, 2024 में जिताने की जिम्मेदारी उठाओ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी को हराने के लिए सब एकजुट : मौर्य

    बोले कि वर्ष 2014 में मोदी की हवा चल रही थी, 2019 में आंधी चली तो 2024 में तूफान चल रहा है। सपा, कांग्रेस और बसपा के नेता घबराए हुए हैं। सपा की चुटकी लेते हुए बोले कि जिले की सीट गठबंधन के चलते सपा की झोली में चली गई है। पीडीए (परिवार डेवलपमेंट अथारिटी) ने अभी तक प्रत्याशी ही नहीं घोषित किया है। यूं तो पीडीए का मतलब पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्य होता है लेकिन सपा में कुछ अलग ही है। परिवार भर चुनाव लड़ते हैं। सारे विरोधी दल एकजुट होकर मोदी को तीसरी बार पीएम बनने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं।

    4 जून को सारे भ्रष्टाचारी अंदर होंगे : मौर्य

    4 जून को 400 पार की पिक्चर दिखाऊंगा और सारे भ्रष्टाचार अंदर होंगे। 2024 का यह चुनाव पांच साल नहीं 100 साल का चुनाव है। कांग्रेस ने जो काम 60 सालों में नहीं किया वह पीएम मोदी ने दस साल में करके दिखाया है। पीएम मोदी बनेंगे तो कोई झोपड़ी में नहीं रहेगा। सबको आवास दिया जाएगा।

    पीएम मोदी जो कहते हैं वह करते हैं। मै उन्हें आदर्श मानता हूं। जो कहूंगा वह करके दिखाऊंगा। भाजपा प्रत्याशी की ओर इशारा करते हुए कहा कि आवास योजना दीदी के पास है तो सौभाग्य से प्रदेश में मेरे पास है।