सीआरएम टीम ने अस्पतालों की परखीं स्वास्थ्य सेवाएं
संवाद सहयोगी बिदकी/ हथगाम सीआरएम ( कामन रिव्यू मिशन ) टीम ने जिले में डेरा डाल रखा ह

संवाद सहयोगी, बिदकी/ हथगाम : सीआरएम ( कामन रिव्यू मिशन ) टीम ने जिले में डेरा डाल रखा है। शनिवार को बिदकी तहसील और खागा तहसील के हथगाम सीएचसी का निरीक्षण किया। टीम कर्मियों में डा. अमित तथा डा. अमरेश ने दवा भंडार कक्ष, ओपीडी, एक्सरे कक्ष, वैक्सीन कक्ष, प्रसव कक्ष, टीबी कक्ष, महिला व पुरुष भर्ती वार्ड, जांच केंद्र, दांत व आंख विभाग का गहनता से निरीक्षण किया।
सीआरएम टीम सीएचसी बिदकी सायं चार बजे पहुंची। दो घंटे रुककर बारीकी से योजनाओं की समीक्षा की। दवाओं के स्टोर में दवाओं की उपलब्धता को जांचा। इसके अलावा प्रसव कक्ष, इमरजेंसी, ओपीडी, एक्स-रे, पैथालाजी का निरीक्षण किया। सीएचसी के प्रसव कक्ष में और सुधार की जरूरत पर जोर दिया। पीएचसी खजुहा में निरीक्षण के दौरान बाथरूम में प्रकाश न होने पर तत्काल बल्ब लगवाया। निरीक्षण के दौरान सीएचसी के नोडल अधिकारी डा. एसपी जौहरी, प्रभारी चिकित्साधीक्षक डा. पीबी सिंह, पीएचसी खजुहा के प्ररभारी डा. धर्मेंद्र सिंह रहे। उधर सीएमओ डा. राजेंद्र सिंह के साथ सीआरएम टीम सीएचसी पहुंची। यहां पर हर्बल गार्डेन का निरीक्षण किया। भोजन की गुणवत्ता जांची। 108 एंबुलेंस स्टाफ से जानकारी ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।