दिवारी नृत्य में कलक्टर पुरवा टीम ने जीती ट्राफी
संवाद सूत्र बहुआ (फतेहपुर) बुंदेलखंडी दिवारी नृत्य कला का कार्यक्रम बघेरनडेरा गांव में अ

संवाद सूत्र, बहुआ (फतेहपुर) : बुंदेलखंडी दिवारी नृत्य कला का कार्यक्रम बघेरनडेरा गांव में आयोजित किया गया। बांदा जिले के छिरहंटा, गजनी कलक्टर पुरवा तथा स्थानीय लट्ठबाजों ने कला का मोहक प्रदर्शन किया। गैर जिले और जिले के कलाकारों की लाठी चलाने की कला को देखने के लिए आसपास के लोग जुटे। निर्णायक मंडल ने आयोजन के अंत में कलक्टर पुरवा टीम को विजयी घोषित किया। विजयी टीम को राज्यसभा सदस्य विशंभर प्रसाद निषाद ने ट्राफी और 31 सौ रुपये का पुरस्कार दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विपिन यादव, महासचिव डीजी कुशवाहा, अमित मौर्य, अशोक सिंह,राजेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।