Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ को चलवैजयंती शील्ड, फतेहपुर द्वितीय

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 28 Nov 2021 11:17 PM (IST)

    जागरण संवाददाता फतेहपुर 24वीं अंतरवाहिनी पीएसी पूर्वी प्रयागराज की क्रासकंट्री प्रतियोगिता

    Hero Image
    20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ को चलवैजयंती शील्ड, फतेहपुर द्वितीय

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर : 24वीं अंतरवाहिनी पीएसी पूर्वी प्रयागराज की क्रासकंट्री प्रतियोगिता में 10 किलोमीटर दौड़ में 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ प्रथम स्थान पर रहा, जबकि फतेहपुर पीएसी की टीम द्वितीय स्थान पर रही। सेनानायक मनोज कुमार सोनकर ने विजयी आजमगढ़ टीम को चलवैजयंती शील्ड व पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन बढ़ाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहपुर 12वीं वाहिनी पीएसी में आयोजित प्रतियोगिता में प्रयागराज, कानपुर, सोनभद्र, बनारस, सीतापुर, आजमगढ़, फतेहपुर समेत 10 जिलों की पीएसी वाहिनी ने प्रतिभाग किया था। शनिवार को उप सेनानायक सुधाकर यादव ने उदघाटन किया था। शनिवार को सुबह 6:45 बजे से 7:45 बजे तक जयरामनगर से जखनी के आगे तक दौड़ कराई गई, जिसमें आजमगढ़ विजेता और फतेहपुर उपविजेता रहा।

    सेनानायक मनोज कुमार सोनकर ने आजमगढ़ वाहिनी के कोच मुख्य आरक्षी रामविलास यादव को शील्ड देते हुए कहा कि प्रतिभागियों अनुशासन में रहकर प्रदर्शन करना चाहिए। इस मौके पर सहायक सेनानायक केशव सिंह यादव, सैन्य सहायक बाबूलाल यादव, दलनायक दुर्गेश सिंह, सहायक शिविर पाल शीतेंद्र कुमार दुबे, आरटीसी प्रभारी उपेंद्र कुमार, फतेहपुर वाहिनी के उपविजेता कोच सलामुद्दीन शाह आदि रहे।

    यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया

    फतेहपुर : यातायात प्रभारी हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रविवार को यातायात माह नवंबर के तहत शहर क्षेत्र के सदर अस्पताल तिराहा, ज्वालागंज व बाकरगंज में भ्रमण कर दो व चार पहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। पंपलेट वितरित कर गाड़ी धीमें चलाने के साथ हेलमेट व सीटबेल्ट का प्रयोग करने को प्रेरित किया। इसके बाद जिले भर में चेकिग कर 345 वाहनों का चालान किया गया। जासं